इंडी गठबंधन: नेतृत्व पर बोले सीएम नीतीश, हम नहीं चाहते…हमारी इच्छा नहीं है…

पत्रकारों से बात करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
CM Nitish Said: बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने अपने स्वास्थ्य से लेकर जातीय जनगणना, विधानसभा चुनाव और इंडी गठबंधन के बारे में भी चर्चा की।
CM Nitish Said: बोले, स्वास्थ ठीक नहीं था
नीतीश ने कहा, ख़बरों में आने लगा कि नीतीश मीटिंग में क्यों नहीं जा रहे हैं। वह बोले स्वास्थ्य ठीक नहीं था, सर्दी-जुकाम-बुखार हो गया था। इसलिए पांच दिन घर पर आराम किया। वह बोले, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग में हम सब उपस्थित रहेंगे। हम तो चाहते हैं कि तेजी से काम हो। चुनाव की वजह से थोड़ी रुकावट आई। अब सब जुटें। समय कम है।
बीजेपी की जीत पर बोले, ऐसा होता रहता है…
वहीं नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर कहा, ऐसा होता रहता है। इसपर ज्यादा चर्चा नहीं करनी। पिछले चुनाव में कांग्रेस जीती थी। तेलंगाना में तो कांग्रेस जीती है न। सबको अधिकार है। सबको बधाई।
‘देश और बाहर जो कुछ है सब बिहार से शुरू हुआ’
वहीं जातीय जनगणना पर बोले, यह काम हमने किया। इससे पता लगा कि हर तबके में गरीब हैं। सभी के उत्थान के लिए योजना चलाएंगे। मैं चाहता हूं कि पूरे देश में जातीय गणना और आर्थिक सर्वे हो। इससे पता चलेगा कि वास्तविकता में क्या स्थिति है। बिहार में गरीबी है। इसलिए विशेष पैकेज की मांग कर रहे हैं। अगर मिल जाए तो लोगों को फायदा होगा। बिहार के लोगों का स्वभाव अच्छा है। वो सबका भला करते हैं। देश में और देश के बाहर जो कुछ भी है, वह बिहार से ही शुरू हुआ है।
‘…मीटिंग के बाद सबको बताएंगे’
वहीं इंडी गठबंधन में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर बोले मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं… हम नहीं चाहते। लोग कहते रहते हैं..। मैं चाहता हूं कि काम में तेजी से हो। सब मिलकर निर्णय लेंगे। क्षेत्रीय पार्टी की भूमिका पर बोले, सब मिलकर काम करेंगे। वह बोले मीटिंग(Meeting) में सब बात कहेंगे। उसके बाद जो बात होगी तब मीटिंग के बाद सबको बताएंगे।
CM Nitish Said: पत्रकार से बोले…हंस के बोलो
पत्रकारों के बारे में एक बार फिर नीतीश ने केंद्र पर निशाना साधा। बीच में एक पत्रकार से बोले, हंस के बोलो, हंस के बात कीजिए। आप सभी पत्रकार भी बिहार से हैं न। हम चाहते हैं सब खुश रहें। अगर देश हित में अगला काम अच्छा हो जाए तो फिर आप सब लोग बहुत अच्छे से आजादी के साथ काम करते रहिए।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: बिहारः एक्सिस बैंक में 16 लाख का डाका, पुलिस चिल्लाती रही सरेंडर-सरेंडर