Bihar : सहरसा पहुंचे CM नीतीश ने मां विषहरा मंदिर में की पूजा, अमरपुर में किया विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन

CM Nitish in Saharsa
Share

CM Nitish in Saharsa : शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहरसा पहुंचे। जहां वो कहरा प्रखंड के महंत मिट्ठू दास राजकीय उच्च विद्यालय स्थित हेलीपैड पर उतरे और सड़क मार्ग से मां विषहरा मंदिर पहुंचे। वहां पूजा अर्चना करने के बाद उन्होंने मां विषहरा मंदिर का उद्घाटन किया।

मंत्री और सांसद रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव, महिषी विधानसभा के जदयू विधायक गूँजेस्वर साह, मंत्री रत्नेश सादा, मंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल, पूर्व विधायक अरुण यादव सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। मुख्यमंत्री मंदिर के भ्रमण के बाद सड़क मार्ग से अमरपुर के लिए रवाना हो गए। जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया फिर पटना के लिए रवाना हो गए।

मंदिर परिसर में मीडिया के जाने पर थी रोक

सुरक्षा के कारणों को लेकर मंदिर परिसर के अंदर मीडिया के जाने पर रोक लगा दी गई थी। जगह-जगह बेरिकेड़िंग की गई थी। सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती की गई थी। वहीं मंदिर परिसर के बाहर की बात करें तो बाहर में टेंट लगाया गया था।

भजन कार्यक्रम भी आयोजित

जहाँ कार्यकर्ता और आम लोगों की बैठने के लिए व्यवस्था की गई थी। साथ ही साथ भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसमें प्रसिद्ध गायक आगेंद्र कुमार आगा ने एक से बढ़कर एक भजन की भी प्रस्तुति दी। जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया।

यह भी पढ़ें : बिहार की नदियों में उफान से बाढ़ के हालात, CM नीतीश ने किया हवाई सर्वे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *