Bihar: पसराहा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना पर सीएम नीतीश ने जताया दुःख, बोले… मर्माहत हूं

CM Nitish expressed grief
CM Nitish expressed grief: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर हुए सड़क हादसे में हुई तीन बच्चों सहित सात लोगों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है। मैं इस घटना से मर्माहत हूं।
मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल लोगों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। दरअसल खगड़िया जिले के पसराहा थाना इलाके के विद्यारतन पेट्रोल पंप के पास सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। जहां एक एसयूवी कार ने सीमेंट से लदे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसके बाद कार खड़्ढे में जा गिरी। इसमें तीन बच्चे समेत 7 बारातियों की मौके पर मौत हो गई।
परबत्ता प्रखंड के बिठला गांव निवासी सौरव कुमार की बीती रात शादी हुई। बारात विठला गांव लौट रही थी। इसी दौरान बारात हादसे का शिकार हो गई। इधर घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। घायलों में कन्हैया कुमार, कुंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रकाश सिंह और शामिल है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Loksabha Election Bihar: 17 पर बीजेपी, 16 पर जेडीयू ठोंकेगी दावेदारी, पशुपति पारस की झोली खाली
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।