Haryana

सीएम नायब सिंह सैनी ने महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती पर दी जनता को शुभकामनाएं, कहा- यह दिन हमारे लिए गौरवशाली

CM Nayab Singh Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में भाग लिया और इस दिन को गौरवशाली बताते हुए उपस्थित जनसमूह को शुभकामनाएं दीं, उन्होंने कहा कि महाराजा दक्ष प्रजापति सृष्टि के महान शिल्पी और ब्रह्मा जी के मानस पुत्र थे, जिन्होंने समाज को अनुशासित और व्यवस्थित ढांचा प्रदान किया.

मूर्तियाँ बनाने की कला हमारी अमूल्य धरोहर

मुख्यमंत्री ने कहा कि मिट्टी से बर्तन और मूर्तियाँ बनाने की कला हमारी अमूल्य धरोहर है. हरियाणा में चाक को इतना सम्मान दिया जाता है कि विवाह के अवसर पर भी चाक की पूजा की जाती है, उन्होंने कहा कि यह कला केवल जीविकोपार्जन का माध्यम नहीं, बल्कि प्रजापति समाज की कलात्मक सोच, कौशल और कुशलता का परिचायक है.

परंपरागत दक्षता को व्यावसायिक कुशलता में बदला जाए

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस अवसर पर कहा कि आज समय की मांग है कि परंपरागत दक्षता को व्यावसायिक कुशलता में बदला जाए, तभी हम प्रतिस्पर्धा के इस युग में आगे बढ़ सकते हैं, उन्होंने मिट्टी से बर्तन ही नहीं बल्कि सजावटी वस्तुएं बनाने के परंपरागत तरीकों के साथ-साथ नई-नई तकनीकों के अधिकतम उपयोग पर भी बल दिया.

नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास

मुख्यमंत्री ने महाराजा दक्ष प्रजापति को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि समाज की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने और इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

राज्य सरकार विशेष योजनाएं चला रही

ओबीसी समाज के उत्थान के लिए राज्य सरकार विशेष योजनाएं चला रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने मिट्टी कला बोर्ड का गठन किया है और कलात्मक वस्तुओं के निर्माण करने वालों को प्रोत्साहन दिया गया है, उन्होंने बताया कि हरियाणा में क्रीमी लेयर की व्यवस्था को केंद्र की तर्ज पर लागू किया गया है. इसके अलावा, पंचायती राज संस्थाओं में बीसीए वर्ग को 8% आरक्षण भी दिया गया है.

पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन भी किया गया

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछड़े वर्गों के उत्थान और कल्याण के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन भी किया गया है. गरीब बेटियों के विवाह पर दी जाने वाली शगुन राशि को 41 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दिया गया है.

5 हजार से 20 हजार रुपए तक शैक्षणिक भत्ता दिया जा रहा

मुख्यमंत्री ने बताया कि 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए 15 लाख रुपए और विदेश में पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपए तक का ऋण 4% वार्षिक ब्याज दर पर दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि पीएम यशस्वी योजना के तहत उन अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख रुपए तक है, 5 हजार से 20 हजार रुपए तक शैक्षणिक भत्ता दिया जा रहा है.

पूरी जानकारी भी समाज को उपलब्ध करवा दी जाएगी

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार में बिना पर्ची-बिना खर्ची के मेरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां मिली हैं, उन्होंने घोषणा की कि अगले 15 दिनों में प्रदेश के 2000 गांवों में, जहां पंचायती भूमि उपलब्ध है, वहां प्रजापति समाज को भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी और खसरा नंबर सहित जमीन की पूरी जानकारी भी समाज को उपलब्ध करवा दी जाएगी.

5 एकड़ भूमि का अधिकार पत्र दिया जाएगा

भिवानी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रजापति समाज और जिले के विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, उन्होंने बताया कि भिवानी के 105 गांवों में प्रजापति समाज की जनसंख्या के अनुसार 5 एकड़ भूमि का अधिकार पत्र दिया जाएगा. सूक्ष्म उद्यम शुरू करने वाले प्रजापति समाज के लोगों को हरियाणा ग्रामीण औद्योगिक योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

21 लाख रुपये की राशि समाज को दी

रोहतक में समाज की धर्मशाला निर्माण के लिए प्लॉट दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में 30,555 शिल्पकारों को स्किल ट्रेनिंग दी गई है और 50 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण भी वितरित किए गए हैं. प्रजापति समाज की धर्मशालाओं के निर्माण के लिए 31 लाख रुपये देने की घोषणा की गई. कार्यक्रम में मौजूद 5 मंत्रियों और 2 सांसदों ने 11-11 लाख रुपये तथा कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने 21 लाख रुपये की राशि समाज को दी.

अलग से 5 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की गई

मुख्यमंत्री ने भिवानी जिले के लिए कई विकास कार्यों की घोषणाएं भी कीं. 1 करोड़ 66 लाख रुपये की लागत से स्वास्थ्य केंद्रों का नवीनीकरण किया जाएगा. नई अनाज मंडी में दो कवर्ड शेड बनाने के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपये, टूटी सड़कों के नव निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये, अतिरिक्त अनाज मंडी की चारदिवारी के लिए 80 लाख रुपये तथा मंडी के पास मार्केटिंग बोर्ड के गोदाम को ऊंचा उठाकर निर्माण के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपये देने की घोषणा की गई. जिले में धर्मशालाओं के निर्माण और नवीनीकरण के लिए 1.5 करोड़ रुपये, तीन गांवों में कम्युनिटी सेंटर निर्माण के लिए 3 करोड़ 5 लाख रुपये और जिले के अन्य विकास कार्यों के लिए अलग से 5 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की गई.

यह भी पढ़ें : Bihar Free Electricity Scheme : 100 यूनिट फ्री बिजली! नीतीश कुमार का चुनावी धमाका, लाखों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button