Madhya Pradeshबड़ी ख़बर

CM मोहन यादव ने की शीतलदास बगिया की सफाई, सफाईकर्मियों का किया सम्मान

CM Mohan Yadav honored : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Mohan yadav) ने 27 मई को भोपाल में शीतलदास की बगिया की सफाई की जहां उन्होंने सफाई कार्य में सहयोग करने वाले सफाईकर्मियों का सम्मान किया. हाल ही में पूरे प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान जोरों पर है. जिसके तहत जल संरक्षण और पुराने स्रोतों के नवीनीकरण से जुड़े काम सरकार बड़े स्तर कर रही है. वहीं अब राज्य के सीएम मोहन यादव ने भोपाल में पुरानी बावड़ी के मरम्मत कार्य का जायजा लेते हुए उससे संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए. दूसरी और इस अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि देश भर में मंदिरों एवं घाटों का निर्माण करवाया गया. लोकमाता अहिल्याबाई (Lokmata Ahilyabai) जी के 300वीं जयंती पर उनके संकल्पों को लेकर हमारी सरकार भी जलस्रोतों को संरक्षित करने के लिए समर्पित है.

अस्पताल पहुंचाने पर 25,000 रुपए का इनाम

सीएम मोहन यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान’ को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया. उन्होंने लोगों से अपील की, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचाएं. इसके साथ ही यह भी मोहन यादव ने ऐलान किया कि जो सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल में पहुंचाएगा. उसे 25,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा. ‘राह-वीर’ योजना को लेकर केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मन्त्रि-परिषद की बैठक में वित्तीय अधिकारों के प्रत्यायोजन को मंजूरी दी गई. वित्तीय अधिकार पुस्तिका 2025 भाग-1 का अनुमोदन. कर्मचारियों के हित में है. प्रदेश का हित, प्रदेश के हित में राष्ट्र का हित. रिक्त पद भी भरेंगे, पदोन्नति का रास्ता भी निकाल रहे हैं. राज्य कर्मचारियों का बीमा भी कराएगी सरकार.

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए आज का दिन बेहद खास, नरसिंहपुर में तीन दिवसीय आयोजन, जानें कार्यक्रम में की खास चर्चा

क्या है जल गंगा संवर्धन अभियान

बता दें, पानी की एक-एक बूंद बचाने को लेकर मोहन सरकार स्कूलों से लेकर सड़कों तक गतिविधियां संचालित कर रही है. मालूम हो, कि यह अभियान 30 मार्च से शुरू किया गया था. इस 90 दिवसीय अभियान इस साल की शुरुआत से उज्जैन की क्षिप्रा नदी से की गई साथ ही इसका समापन 30 जून को किया गया था. इस मुहिम की थीम ‘जन सहभागिता से जल स्त्रोतों का संवर्धन एवं संरक्षण’ रखी गई.

हालांकि इस अभियान के तहत पौधरोपण-जल स्रोतों का पुनर्जीवन किया जा रहा है इतना ही नहीं गांव से लेकर कसबों तक जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं. वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए विशेष कार्यों को आगाज किया जा रहा है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के चौराहों पर पानी पीलाने की सुविधा दी जा रही है. स्कूलों में एक मुहिम चला कर बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरुक किया जा रहा है.

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button