मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नायक कुलदीप सिंह की शहादत पर जताया दुख
CM Mann expressed grief: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने नायक कुलदीप सिंह की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया. कुलदीप सिंह जम्मू-कश्मीर में अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नायक कुलदीप सिंह ने जम्मू-कश्मीर में अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहादत प्राप्त की।
‘राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि बहादुर सपूत की महान कुर्बानी युवा पीढ़ी को देश के लिए मर-मिटने के लिए प्रेरित करती रहेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उन बहादुर सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए वचनबद्ध है जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी।
‘शहीद के परिवार को हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी’
उन्होंने आश्वस्त किया कि शहीद के परिवार को हर प्रकार की सहायता प्रदान की जाएगी ताकि सशस्त्र सेनाओं, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के सैनिकों और उनके परिवारों की भलाई सुनिश्चित की जा सके। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार की इस विनम्र पहल से पीड़ित परिवार को मदद मिलेगी और उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा।
रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : बेअदबी के दोषियों को मिसाली सजा दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं : CM भगवंत सिंह मान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप