CM केजरीवाल ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, मुख्यमंत्री मान भी रहे मौजूद

दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है। इस मामले में केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश लाया गया है। जिसके बाद दिल्ली के सीएम लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सीेएम केजरीवाल आज रांची पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रांची के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। साथ ही अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा। आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।
गैर-भाजपा दलों को साथ लाने की कोशिश
इसके बाद आप प्रमुख केजरीवाल अध्यादेश के खिलाफ समर्थन हासिल करने के लिए गैर-भाजपा दलों के नेताओं से संपर्क कर रहे हैं। उनका मकसद हैं कि संसद में विधेयक लाए जाने पर केंद्र उसे पारित नहीं करा सके।
दो बजे सोरेन करेंगे मीडिया से बात
झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान दो जून 2023 को दोपहर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। दोनों दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री आवास पर संयुक्त रूप से मीडिया से बातचीत करेंगे।
ये भी पढ़ें: AAP ने गोवा कार्यकारी समिति को किया भंग, कहा- सुधार करना है उद्देश्य