Advertisement

AAP ने गोवा कार्यकारी समिति को किया भंग, कहा- सुधार करना है उद्देश्य

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी ने शनिवार को अपनी गोवा कार्यकारी समिति को भंग कर दिया। आप के गोवा अध्यक्ष अमित पालेकर ने इस बात जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य पार्टी की राज्य इकाई में सुधार करना है।

Advertisement

पालेकर ने यह भी बताया कि आप के राष्ट्रीय महासचिव डॉ संदीप पाठक ने कार्यकारी समिति को भंग करने के आदेश जारी किए हैं, हालांकि वह अपने पद पर बने हुए हैं।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के राज्य के नेताओं ने हाल ही में दिल्ली का दौरा किया था। पार्टी ने कहा है कि वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में तटीय राज्य की दोनों सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पालेकर ने कहा कि पार्टी जल्द ही राज्य इकाई में पूरी तरह से कायाकल्प करेगी।इस कारण ऐसा किया गया है। बता दें कि आप ने 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में Aam Aadmi Party का बढ़ रहा कारवां, टेंपो और रिक्शा चालकों ने ली पार्टी की सदस्यता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *