‘किसी दूसरे धर्म में शादी करना गलत नहीं है, लेकिन…’ लव जिहाद को लेकर सीएम फडणवीस का बयान

Share

CM Fadnavis Statement : महाराष्ट्र सरकार लव जिहाद पर कानून बनाएगी। ऐसे में नेताओं के कई बयान सामने आ रहे हैं। सरकार ने कमेटी का गठन भी किया है। इसी पर ही सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है। इसी कड़ी में फडणवीस ने कहा कि यह हकीकत है कि महाराष्ट्र में धोखे से शादी करने और फिर बच्चे पैदा होने पर छोड़ देने की घटनाएं बढ़ रही हैं।

सीएम फडणवीस ने कहा कि किसी दूसरे धर्म में शादी करना गलत नहीं है, लेकिन धोखाधड़ी और झूठी पहचान के जरिए की गई धोखाधड़ी के खिलाफ कदम उठाए जाने की जरूरत है। यह हकीकत है कि महाराष्ट्र में धोखे से शादी करने और फिर बच्चे पैदा होने पर छोड़ देने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इन घटनाओं का असर न केवल उस परिवार पर पड़ता हैं, बल्कि समाज पर भी इसका गहरा असर होता है।

‘पहचान बदलकर या छिपाकर…’

फडणवीस ने कहा कि किसी दूसरे धर्म में शादी करने पर कुछ भी गलत नहीं है। ये सब नॉर्मल है, लेकिन अगर पहचान बदलकर या छिपाकर इस तरह की शादी की जाती है, तो ये गंभीर मामला है। समय रहते इन पर अंकुश लगाने की जरूरत है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस समिति के सदस्य महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सचिव, विधि एवं न्याय विभाग के सचिव, गृह विभाग के सचिव तथा गृह विभाग (विधि) के सचिव, सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग के सचिव, अल्पसंख्यक विकास विभाग के सचिव होंगे।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio का 50-दिनों का फ्री ट्रायल ऑफर, जानें इसके फायदे   

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *