सीएम भूपेश बघेल का UP दौरा, आज बस्ती में कांग्रेस का होगा किसान सम्मेलन
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल का UP दौरा….आज बस्ती में किसान सम्मेलन, वाराणसी में OBC और व्यापारी समुदाय के साथ क्लोज डोर चर्चा करेंगे सीएम बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश का इस बार पूर्वांचल दौरा है यहां बस्ती जिले के रुधौली विधानसभा में कांग्रेस का एक किसान सम्मेलन है। वहीं वाराणसी में अन्य पिछड़ा वर्ग और व्यापारी समुदाय के अलग-अलग क्लोज डोर मीटिंग भी प्रस्तावित हैं।
उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल शाम 7 बजे रायपुर से वाराणसी के लिए रवाना हुए है। रुधौली विधानसभा के बैड़वा समय माता स्थान भानपुर में कांग्रेस ने एक किसान सम्मेलन आयोजित किया है। भूपेश बघेल इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे। इसमें AICC के प्रभारी सचिव राजेश तिवारी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू सहित प्रमुख नेता भी मौजूद रहने वाले हैं। यह पहली जनसभा होगी जिसमें भूपेश बघेल के साथ प्रियंका गांधी मौजूद नहीं होंगी।
बस्ती सम्मेलन से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वाराणसी के एक होटल में पिछड़ा वर्ग और व्यापारी समाज के प्रमुख लोगों से अलग-अलग चर्चा करेंगे। यह सेमिनार जैसा कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री इन समुदायों की बात सुनने के बाद कांग्रेस की ओर से परिस्थितियां बदलने का भरोसा देंगे। इन बैठकों के बाद मुख्यमंत्री रायपुर लौट आएंगे।