Delhi: CM केजरीवाल ने बुलाई इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग, बिजली सब्सिडी पर हो सकता है बड़ा फैसला

Delhi: CM केजरीवाल ने बुलाई इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग, बिजली सब्सिडी पर हो सकता है बड़ा फैसला

Share

Delhi: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को शाम 4 बजे कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है. कैबिनेट की यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में दिल्ली में बिजली बिल पर दी जाने वाली सब्सिडी पर चर्चा होगी और इस पर बड़ा फैसला लिया जाएगा.

Delhi: बिजली सब्सिडी पर हो सकता है फैसला

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली में बिजली बिल पर दी जा रही सब्सिडी को लेकर कैबिनेट की आपातकाल बैठक बुलाई गई है. जिसमें केजरीवाल सरकार अगले साल मिलने वाली बिजली सब्सिडी को लेकर बड़ा फैसला ले सकते है.

लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज

दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर आप पार्टी तैयारियां जोरो शोरो से कर रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट में महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की. बता दें कि INDIA गठबंधन में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खाते में लोकसभा की चार सीटें आई हैं. सभी चारों सीटों पर जीत हासिल करने के लिए आज प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण सत्र कार्यक्रम के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. संदीप पाठक और दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने प्रत्याशियों को जीत का मंत्र दिया. प्रशिक्षण सत्र में नई दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने की रणनीति बनी.

ये भी पढ़ें- Greater Noida: गौर सिटी के 16th एवेन्यू में लगी भीषण आग, पूरा टॉवर धुएं की चपेट में

आप पार्टी से बीजेपी से सीधी टक्कर

वहीं प्रशिक्षण सत्र के दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पाठक ने कहा था कि इस बार का लोकसभा चुनाव पिछले चुनाव से अलग है. पहले त्रिकोणीय मुकाबला होता था, लेकिन अब हमारी भाजपा से सीधी टक्कर है. इस बार भाजपा एक तरफ है और दूसरी तरफ आइएनडीआइए गठबंधन और आम आदमी पार्टी है.

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *