Clean your phone screen: फोन साफ करते समय रखें ध्यान, भारी पड़ेगी छोटी सी गलती

Share

Clean your phone screen: फोन का इस्तेमाल हम दिनभर करते हैं, और यही वजह है कि ये गंदा भी जल्दी-जल्दी होने लगता है। फोन तो हमेशा हमारे साथ रहता है, लेकिन इसे साफ करने का ध्यान बहुत कम लोगों को रहता होगा। जब कभी भी फोन साफ करना होता तो आमतौर पर हम उसे पहने हुए कपड़े पर ही रगड़ लेते हैं। बहुत लोग जानते है कि अगर इसे सही तरीके से न साफ किया जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं कि फोन को कैसे साफ किया जाना चाहिए।

जब आप स्क्रीन की सफाई कर रहे हो तो याद रखे कि कपड़े को स्क्रीन पर नीचे से ऊपर या ऊपर से नीचे की तरफ साफ न करें। ऐसा करने से स्क्रीन में नमी जाने का खतरा बना रहता है। कपड़े को स्क्रीन के ऊपर गोल-गोल घुमाकर साफ करें तो अच्छा होगा और स्क्रीन को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।

कभी भी वाटर बेस्ड लिक्विड क्लीनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इनसे स्क्रीन डैमेज हो सकती है और आपका स्मार्टफोन पूरी तरह से खराब हो सकता है। कभी भी स्क्रीन को साफ करने के लिए हार्ड केमिकल और पानी का प्रयोग न करें इसके लिए हो सके तो बाजार में मौजूद टेस्टेड लिक्विड क्लीनर को ही खरीदें।

स्मार्टफोन या टैब की टचस्क्रीन को साफ करने के लिए हमेशा माइक्रोफाइबर कपड़े का ही इस्तेमाल करना चाहिए। ये काफी सॉफ्ट होता है और इससे स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं आती है। इसमें साधारण कपड़े के मुकाबले काफी मुलायम रेशे होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *