Chocolate Day 2023: पार्टनर को खिला दें ये चीज, प्यार दुगना बढ़ेगा
Chocolate Day 2023: वैलेंटाइन वीक का आज तीसरा दिन चॉकलेट डे(chocolate day) हैं। हर साल की तरह इस बार भी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जा रहा है। आज के दिन पार्टनर एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाते हैं। वैलेंटाइन वीक(valentine week) को प्यार का इजहार(expressing love) करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इस वीक आप अपने दिल की बात किसी से भी कह सकते है। अगर जिंदगी में कोई है तो रिश्ते को मजबूत करने के लिए एक धार्मिक उपाय(religious remedy) भी कर सकते हैं।
आज के दिन मिश्री और सौंफ खिलाना चाहिए
आपको बता दें कि आज चॉकलेट डे पर अपने लाइप पार्टनर(life partner) या प्रेमी को मिश्री औऱ सौंफ(sugar candy and fennel) खिलाने से प्यार बढ़ता है। ज्योतिष की माने तो इससे मिश्री और सौंफ खाना शुभ होता हैं। ऐसे में अगर सौंफ के साथ मिश्री का सेवन किया जाता है तो शादी या लव लाइफ में शुभ फल(auspicious fruit) मिलता है।
ज्योतिष के मुताबिक, खुशबु वाली चीजों से शुक्र का अच्छ प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है। इस ग्रह के अच्छे होने से लव लाइफ भी अच्छी रहती है। ऐसे में अगर आप मिश्री और सौंफ या फिर मिश्री और इलायची का सेवन करते हैं तो इससे रिश्ते में मजबूती(relationship strength) आती है और आपस में प्यार बढ़ता है। इसके अलावा जिंदगी से प्रेम संबंधित बुरे प्रभाव भी दूर होते हैं।