लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चिराग ने कही बड़ी बात, चाचा पारस को दी नसीहत

LJP के अध्यक्ष चिराग पासवान NDA की बैठक में शामिल होने के बाद रविवार को पटना पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि एनडीए में हिस्सा बनने की औपचारिक घोषणाएं हो चुकी है। इसको लेकर अमित शाह जेपी नड्डा से मुलाकात भी हुई। मुलाकातों में आने वाले 2024 और 2025 के चुनाव को लेकर भी गठबंधन की रूपरेखा तैयार की गई। वहीं बता दें कि केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के हाजीपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा आप जब किसी गठबंधन का हिस्सा होते हैं तो गठबंधन की मर्यादा ये कहती है की तमाम बातें गठबंधन के भीतर तय होती है और अगर गठबंधन के तमाम घटक दल बात विवाद उत्पन्न करेंगे ये ठीक नहीं है।
चिराग पासवान ने बताया कि हर बार मैंने गठबंधन को लेकर कहा कि चुनाव के समय ये फैसला लिया जाएगा, लेकिन जिस तरीके से बीजेपी के शीर्ष नेताओं के द्वारा एलजेपी आर से संपर्क साधा गया और नित्यानंद राय की मुझसे कई मुलाकातें हुईं, जिसमें सम्मान दिया गया। वहीं, हाजीपुर सीट को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि आप गठबंधन के भीतर जाएं वहां पर अगर कोई आप से बातचीत करता है तो वहां पर आप अपनी चिंताओं को रखें।
LJPR प्रमुख ने कहा कि मैं बार-बार इस बात को कह रहा हूं कि हम लोग बहुत आगे निकल गए हैं। चाचा पशुपति पारस के बारे में दो से ढाई सालों में मैंने कभी कोई टिप्पणी नहीं की और ना मैं आज करूंगा। चिराग पासवान ने कहा कि मेरी कोई घर, परिवार, व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है। मुझे इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
ये भी पढ़ें: बिहार-बंगाल में मानसून पड़ा कमजोर, बारिश नहीं होने से किसानों की बढ़ी चिंता