केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बताया… CM नीतीश से मुलाकात पर किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Chirag meets CM Nitish : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने सीएम के साथ हुई बैठक में उठाए गए मुद्दों के बारे में बताया. वहीं पश्चिम बंगाल में बिहार के एक विद्यार्थी के साथ हुए दुर्व्यवहार पर भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार प्रशासन ने इस मुद्दे का तत्परता से संज्ञान लिया है. वहीं उन्होंने विपक्षी नेता तेजस्वी यादव पर तंज किया तो इस मुद्दे पर चुप हैं.
‘यह बहुत ही शर्मनाक घटना’
पटना में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात पर कहा, हमारी बैठक का विषय बिहार में चल रही योजनाएं थीं, और सबसे महत्वपूर्ण विषय था कि बंगाल में बिहार के छात्रों के साथ किस तरह से क्रूरता की जा रही है… मैं हमेशा इस मुद्दे को उठाता हूं कि दूसरे राज्यों में बिहारियों के साथ कैसे व्यवहार किया जाता है… यह बहुत ही शर्मनाक घटना है, इसका वीडियो 2 दिनों से वायरल है.
‘तेजस्वी यादव इस पर चुप’
उन्होंने कहा, भारत का संविधान हमें इजाजत देता है कि कोई भी भारतीय देश के किसी भी कोने में जाकर शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय आदि प्राप्त कर सकता है। इसके बावजूद अगर किसी राज्य में यह मानसिकता है तो यह चिंता का विषय है। मैंने यह मामला मुख्यमंत्री के सामने रखा… नेता प्रतिपक्ष (तेजस्वी यादव) इस पर चुप हैं… मैंने मुख्यमंत्री से इस बारे में चर्चा की। मुझे खुशी है कि स्थानीय प्रशासन ने इसे तत्परता से लिया है और वहां के प्रशासन से संपर्क किया है। मुख्यमंत्री खुद इस मामले की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि उन बच्चों के साथ न्याय होगा।
यह था मामला
बता दें कि पश्चिम बंगाल में बिहार के युवक के साथ मारपीट और अभ्रद्र व्यवहार का मामला सामने आया था. इस पर बिहार पुलिस ने तत्परता से संज्ञान लेते हुए बंगाल प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई करने को कहा था. मामले में आरोपी की पहचान कर ली गई थी और हिरासत में ले लिया गया था.
परीक्षा देने गए युवकों से हुई थी अभद्रता
दरअसल बिहार से सिलीगुड़ी परीक्षा देने गए युवकों को धमकाने वाले बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के एक सदस्य रजत भट्टाचार्य को बंगाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। आरोपी से सिलीगुड़ी थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि बिहार के छात्र एसएसबी की भर्ती परीक्षा देने सिलीगुड़ी गए थे। इसी दौरान बांग्ला पक्खो नामक कट्टरपंथी संगठन के लोगों ने छात्रों को धमकाते हुए कहा, ‘बिहार का होकर वे लोग बंगाल में क्यों नौकरी करने आ रहे हैं’। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसके बाद बिहार पुलिस की ओर से इस मामले की गंभीरता को देखते हुए बंगाल पुलिस के सोशल मीडिया पर टैग कर आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया।
आरोपी को लिया गया हिरासत में
इसके बाद पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी पुलिस हरकत में आई और आरोपी की पहचान कर उसे कुछ घंटे में ही हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के अनुसार इस संगठन के द्वारा पहले से ही पश्चिम बंगाल में हिंदी में लिखे साइनबोर्ड को मिटाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें : MUDA मामले में बोले खड़गे… ‘बीजेपी का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस को बदनाम करना’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप