इस देश में फोन चलाना जानते हैं बच्चे, टॉयलेट जाना नहीं!

Share

अगर कोई बच्चा फोन का इस्तेमाल करना जानता है, तो टॉयलेट इस्तेमाल करना भी जानता होगा। ये बात लगभग सभी मानते भी हैं। लेकिन एक देश ऐसा भी है, जहां बच्चे 11 साल की उम्र में भी डायपर पहनकर स्कूल जा रहे हैं। इन बच्चों को नहीं पता कि टॉयलेट का इस्तेमाल किस तरह करना है।

मामला स्विट्जरलैंड का है। यहां स्कूल के टीचर्स की शिकायत है कि बहुत सारे स्टूडेंट्स क्लास में डायपर पहनकर आते हैं क्योंकि इन्हें टॉयलेट का इस्तेमाल करना नहीं आता।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, स्विस फेडरेशन ऑफ टीचर्स के हेड डगमार रोसलर ने स्थानीय अखबार से कहा, ‘बच्चे करीब 4 साल की उम्र में स्कूल जाना शुरू कर देते हैं, लेकिन आप कई को अब भी डायपर का इस्तेमाल करते देखेंगे। लेकिन जब 11 साल के बच्चे डायपर पहनकर स्कूल आने लगें, तो ये चिंता वाली बात है।’

कई बच्चों को तो डायपर पहनने की इतनी आदत हो गई है कि वो जानबूझकर टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं करते या भूल गए हैं। माता-पिता बच्चों को खुद भी ये चीज नहीं सिखा रहे। देश में इसके लिए ट्रेनिंग सेशन होते हैं, लेकिन वो वहां बच्चों को लेकर नहीं जाते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *