मुख्यमंत्री धामी ने Uttarakhand Global Summit के Logo व वेबसाइट को किया लॉन्च

Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लोगो और वेबसाइट का अनावरण किया। आज देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के तहत समिट का लोगो और वेबसाइट पेश करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार इन्वेस्टर समिट में 2 लाख 50,000 करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है.
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट लोगो लॉन्च कार्यक्रम और वेबसाइट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उद्योग और प्रमुख उद्योग संगठनों के साथ लगातार संपर्क में है। इस मसले पर 17 अगस्त को देहरादून और 21 अगस्त को दिल्ली में प्रमुख उद्योगपतियों से बातचीत हुई. उद्योग प्रस्तावों को बहुत गंभीरता से लिया गया। उसी आधार पर, एमएसएमई निर्देश, सेवा क्षेत्र नीति, लॉजिस्टिक्स नीति, सौर ऊर्जा नीति इत्यादि। सुधार किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योग और निवेश के लिए अनुकूल माहौल होने से कारोबारियों का उत्साह बढ़ा हुआ है। देवभूमि उत्तराखंड में सदियों से लोग शांति की तलाश में आते रहे हैं। यहां हर साल कई पर्यटक आते हैं और अब निवेशक भी यहां आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उत्तराखंड न केवल शांति और पर्यटन स्थल है बल्कि एक प्रमुख निवेश स्थल भी है।
जर्मनी और विदेश से लोग यहां हिस्सा लेना चाहते हैं. उत्तराखंड अपने प्राकृतिक वातावरण, कुशल वन-स्टॉप शॉप, निवेश-अनुकूल नीतियों, राज्य की राजधानी से निकटता और बुनियादी ढांचे के कारण एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में उभर रहा है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस श्रेणी में उत्तराखंड अचीवर श्रेणी में है। नीति आयोग द्वारा प्रकाशित निर्यात तत्परता सूचकांक में हिमालयी राज्य उत्तराखंड देशभर में पहले और नौवें स्थान पर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में पहले से स्थापित उद्योग भी अपने विस्तार पर चर्चा कर रहे हैं। इन्वेस्टर समिट सिर्फ उद्योग मंत्रालय का कार्यक्रम नहीं है, इसमें सभी सेक्टर हिस्सा लेते हैं. वास्तव में यह चोटी समस्त उत्तराखंड वासियों की है। राज्य में निवेश से रोजगार सृजित होंगे और लोगों की आय बढ़ेगी और देश के विकास में उत्तराखंड प्रभावी भूमिका निभायेगा।
मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने कहा कि उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का लोगो उत्तराखंड की पहचान को दर्शाता है। पहले लोग यहां शांति की तलाश में आते थे, अब पर्यटन और निवेश के लिए आते हैं। राज्य सरकार पर्यटन, योग, कल्याण, सेवाओं, कृषि और बागवानी पर ध्यान केंद्रित करती है।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, छलक उठा शहीदों के परिजनों का दर्द