14 महीनों में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 274 नक्सलियों को किया ढेर, इस साल हुए चार बड़े एनकाउंटर

Chhattisgarh Naxal Encounter:

Chhattisgarh Naxal Encounter: 14 महीनों में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 274 नक्सलियों को किया ढेर, इस साल हुए चार बड़े एनकाउंटर

Share

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रविवार को हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए हैं, जबकि दो घायल हैं। बता दें कि यह मुठभेड़ बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र के जंगल में डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की संयुक्त टीम और माओवादियों के बीच हुई। इस सर्च ऑपरेश के दौरान सुरक्षाबलों को मौके से भारी मात्रा में एके-47, एसएलआर इंसास राइफल, बीजीएल लॉन्चर समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ।

इस साल नक्सलियों के खिलाफ हुए हैं चार बड़े एनकाउंटर

एक रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इस साल नक्सलियों के खिलाफ चार बड़े एनकाउंटर हुए हैं। पहले एनकाउंटर में पांच नक्सली मारे गए थे। दूसरे एनकाउंटर में 12, तीसरे में 8 और अब चौथे एनकाउंटर में 31 नक्सली ढेर किए गए। गौरतलब हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ये दावा कर चुके हैं कि 31 मार्च 2026 तक पूरा देश नक्सली से फ्री हो जाएगा।

14 महीनों 274 नक्सली ढेर

पिछले 14 महीनों में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 274 नक्सलियों को मार गिराया है, जबकि इस दौरान 1166 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया और 969 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इस साल अब तक राज्य में 81 नक्सली मारे गए, जिनमें से 65 बस्तर संभाग के थे, जिसमें बीजापुर समेत सात जिले शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, पिछले साल छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 219 नक्सलियों को मारा था।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जब विभिन्न सुरक्षाबलों का संयुक्त दल नक्सल रोधी अभियान पर निकला था, तब मुठभेड़ हुई। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों का अभियान लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें : जल्द होगा दिल्ली सीएम के नाम का ऐलान, गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई बैठक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *