Chhattisgarh: बीजेपी नेताओं के इशारे पर पड़ रहे ED के छापे- CM भूपेश बघेल

CM भूपेश बघेल
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही ED की रेड को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। ED रेड के लिए सीएम ने बीजेपी के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होनें कहा कि कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जहां छापा नही डाला गया हो। अगर कहीं ED की कार्रवाई नहीं होती तो केवल बीजेपी शासित राज्य हैं। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और कर्नाटक जैसे राज्य हैं। जहां ऐसा लगता है कि ED का दफ्तर ही नहीं है। उन्होने कहा कि महाराष्ट्र में जब तक उद्धव सरकार थी तब तक ED और CBI जैसी सेंट्रल एजेंसियां सक्रिय थी और जैसे ही सरकार बदली खरीद-फरोख्त हुआ, उसके बाद से ED का वहां कोई काम नहीं रह गया।
सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के नेता और राष्ट्रीय नेताओं के इशारे पर ये सब किया जा रहा है। ED निष्पक्ष होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि हिडनबर्ग के आधार पर अडानी जिसकी संपत्ति में 60% की कमी आयी है, आखिर वहां जाकर ED क्यों छापे नहीं मारती। छत्तीसगढ़ में नान और चिटफंड में भी ED कार्रवाई नहीं करती। महादेव ऐप में कार्रवाई नहीं कर रहे है क्योंकि इसमें बीजेपी शासित राज्यों के नेताओं के नाम भी आ गए हैं।
CM ने ट्वीट कर कहा
इस मामले में मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके भी निशाना साधा है।
पहले महाराष्ट्र में सभी सरकारी एजेंसी खूब जाती थीं,
लेकिन जैसे ही खरीद फरोख्त से ‘खोखे OK’ वाली सरकार बनी,
एजेंसियां महाराष्ट्र नहीं जा रही हैं,
महादेव ऐप में भाजपा के लोगों का नाम आया तो अब कार्यवाई नहीं हो रही है।
रिपोर्ट- निशा द्विवेदी