Chhattisgarh : चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा किया पेश

Chhattisgarh : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को महागठबंधन का नेता चुना गया। चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल आज महागठबंधन की बैठक हुई। इस बैठक में हेमंत सोरेन को महागठबंधन का नेता चुना गया। इसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि चंपई सोरेन इस्तीफा देंगे। अब खबर आ रही है कि चंपई सोरेन ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। अब महागठबंधन दल के नेता राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. जल्द ही हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं.
हेमंत सोरेन राजभवन पहुंच चुके हैं। उन्होंने विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है। उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। इससे पहले चंपई सोरेन ने इस्तीफा दिया। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले, मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया और मुझे राज्य की जिम्मेदारी मिली। हेमंत सोरेन के वापस आने के बाद, हमारे गठबंधन ने यह निर्णय लिया और हमने हेमंत सोरेन को हमारा नेता चुना। अब, मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
विपक्ष के वॉकआउट पर बोले सभापति धनखड़ ‘मुझे नहीं, बल्कि भारत के संविधान को पीठ दिखाई’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप