बीजापुर मुख्यालय पहुंचे नक्सलियों के शव, शहीद जवान को पुलिस लाइन में दी गई अंतिम विदाई

Chhattisgarh Bijapur Encounter:

बीजापुर मुख्यालय पहुंचे नक्सलियों के शव

Share

Chhattisgarh Bijapur Encounter : छत्तीसगढ़ में बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीस नक्सलियों को ढेर किया था। इस एनकाउंटर में 26 नक्सली बीजापुर में तो चार कांकेर में मारे गए थे।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के शव और शहीद जवान के पार्थिव शव को शुक्रवार यानी आज बीजापुर मुख्यालय लाया गया। शहीद जवान राजू ओयाम को पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। एक साल पहले राजू ओयाम के भाई की भी क्रॉस फायरिंग में जान गई थी।

कांकेर के छोटेबेठिया थाने पहुंचे हैं

छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुए एनकाउंटर के बाद चार नक्सलियों के शव को लेकर जवान छोटेबेठिया थाना के मारबेड़ा कैम्प के पास पहुंचे हैं। बता दें कि बीस मार्च की सुबह आठ बजे से जवानों और और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। यह मुठभेड़ पूरे दिन रुक-रुक कर चलती रही। इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मार गिराने में जवानों को सफलता मिली थी।
वहीं छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुई मुठभेड़ को लेकर दोपहर बारह बजे पुलिस अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें अधिकारी एनकाउंटर को लेकर मीडिया को ब्रीफिंग देंगे।

तीस नक्सलियों को मार गिराया

वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीस नक्सलियों को मार गिराया।

संयुक्त दल को रवाना किया गया था

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बीजापुर जिले में 26 नक्सली मारे गए और एक जवान भी शहीद हो गया जबकि कांकेर जिले में चार अन्य नक्सली मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गंगालूर थाने से नक्सल रोधी अभियान पर सुरक्षाबलों के एक संयुक्त दल को रवाना किया गया था।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों ने एक- दूसरे को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें