सीएम ने छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर का किया लोकार्पण, जानें इसकी खासियत?

सीएम ने छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर का किया लोकार्पण
Chhatrapati Shivaji Maharaj Temple : महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर बनाया गया है। इस मंदिर की खासियत यह है कि शिवाजी के साथ उनके सैनिकों पर आधारित कलाकृतियां भी यहां मौजूद हैं।
महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज का पहला मंदिर बनाया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर का लोकार्पण किया है। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील ए.किसन कठोर व अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। छत्रपति शिवाजी महाराज का मंदिर मुंबई के पास भिवंडी में है जिसे एक एकड़ में बनाया गया है। यह 56 फुट ऊंचा मंदिर है।
छत्रपति शिवाजी महाराज रखा गया
बता दें कि मंदिर का नाम श्री छत्रपति शिवाजी महाराज रखा गया है। यह मंदिर भिवंडी रोड पर मराडे पाड़ा में बनाया गया है। इस मंदिर का अनावरण आज इसलिए किया गया है कि क्योंकि हिंदी तिथि के मुताबिक आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है।
छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर की ऊंचाई जहां 56 फीट है वहीं इसका द्वार 26 फीट ऊंचा है। छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति अरुण योगीराज ने बनाई है जिन्होंने अयोध्या में श्रीराम की मूर्ति बनाई थी।
जीवनी पर आधारित कलाकृतियां मौजूद
छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर की विशेषता की बात करें तो इस मंदिर का हॉल 2500 वर्ग फुट का है। इस मंदिर के चारों तरफ चार बुर्ज बनाए गए हैं। कहा जाता है कि इस शिव मंदिर के माध्यम से शिव प्रेमियों को छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता की गाथा देखने को मिलेगी। मंदिर अनावरण से पहले यहां तीन दिनों से कार्यक्रम चल रहे थे। शिवाजी के जीवन से लेकर उनके साथ काम करने वाले सैनिकों की जीवनी पर आधारित कलाकृतियां यहां मौजूद हैं।
मंदिर के दर्शन करने जरूर आएं
मंदिर प्रबंधन समिति ने अपील की है कि शिव प्रेमी किले की तरह बने इस मंदिर के दर्शन करने जरूर आएं। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की कि इस मंदिर को तत्काल तीर्थ स्थल का दर्जा दिया जाएगा। छत्रपति शिवाजी महाराज के मंदिर का अनावरण ऐसे समय में हुआ है जब महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर विवाद चल रहा है। जिसे कभी मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज ने हराया था।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा, प्रेसवार्ता कर दी जानकारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप