दिल्ली सरकार ने जोर-शोर से शुरू कीं आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां, CM आतिशी ने दिए निर्देश

Chhath festival

CM आतिशी

Share

Chhath festival :  छठ महापर्व को लेकर दिल्ली सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस साल भी छठ की तैयारियों में कोई कमी न छूटे इसको लेकर मुख्यमंत्री मंत्री आतिशी ने सोमवार को जल बोर्ड, बाढ़ एवं सिंचाई नियंत्रण विभाग, राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों और सभी जिलाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतिम समय की अफरा-तफरी से बचने के लिए अभी से ही छठ महापर्व को लेकर सभी जरूरी तैयारियां शुरू कर दी जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

‘तैयारियों में कोई कमी न छूटे’

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि छठ महापर्व लाखों श्रद्धालुओं के आस्था का त्योहार है। ऐसे में ये त्योहार हर्षोल्लास के साथ मन सके और श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के छठी मईया की उपासना कर सकें इसको लेकर दिल्ली सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि इसकी तैयारियों में कोई कमी न छूटे।

अधिकारियों को निर्देश

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी ज़िलाधिकारी अपने ज़िलों में छठ घाटों को लेकर तैयारियाँ शुरू करवा दें। साथ ही अधिकारी स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ बैठकें करना शुरू कर पूजा के सफल आयोजन के लिए उनके सुझाव लें और उसके अनुसार तैयारियाँ करें।

1,000 से अधिक छठ घाट तैयार करवाएगी दिल्ली सरकार

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि इस साल भी दिल्ली सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी दिल्ली में 1,000 से अधिक छठ घाट तैयार करवायेगी। ताकि श्रद्धालु अपने घर के पास ही छठी मइयाँ की उपासना कर सकें।

ये मिलेंगी सुविधाएं

इस सभी छठ घाटों पर साफ़ पानी, टेंट, बिजली, शौचालय, सुरक्षा, मेडिकल सुविधा, पॉवर बैकअप, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य सभी ज़रूरी व्यवस्था मुहैया की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को छठ घाटों पर साफ़-सफ़ाई का विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया।

हर विधानसभा में बनाए जाएंगे मॉडल छठ घाट

बता दें कि दिल्ली सरकार इस साल श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर विधानसभा में एक बड़ा और मॉडल छठ घाट तैयार करवायेगी, जहां दिल्ली सरकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पंजाब पुलिस ने सुभाष सोहू की हत्या की गुत्थी सुलझाई, हथियार तस्कर ही निकले हत्यारे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *