विक्की कौशल की फिल्म छावा ने तोड़े रिकॉर्ड, 15वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार

विक्की कौशल की फिल्म छावा ने तोड़े रिकॉर्ड
Chhaava : कौशल की फिल्म छावा का क्रेज दर्शकों में अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। छावा बॉक्स ऑफिस पर दिन प्रतिदिन शानदार कमाई कर रही है। इस बीच 15वें दिन का कलेक्शन सामने आया है। जिसमें छावा ने इतिहास रच दिया है।
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेडेट फिल्म छावा को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। दो हफ्ते होने के बावजूद भी दर्शकों में फिल्म का क्रेज बना हुआ है और फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इसी बीच फिल्म के 15 वें दिन का अब तक का कलेक्शन सामने आया है।
दर्शकों की पहली पसंद
लक्ष्मण उतेकर निर्देशित छावा दर्शकों की पहली पसंद बन चुकी है। रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक छावा फिल्म की दीवानगी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है। वहीं अब फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और इसी के साथ फिल्म इतिहास रच दिया है। छावा ने तीसरे शुक्रवार यानी 15वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
31 करोड़ की कमाई की थी
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की थी। छावा फिल्म के पहले हफ्ते का कलेक्शन 219.25 करोड़ रुपए रहा था। वहीं दूसरे हफ्ते में छावा ने 180.25 करोड़ की कमाई की। अब फिल्म की रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं। जिसमें 15वें दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि यह फाइनल डेटा नहीं है। इसमें अभी और बढ़ोतरी हो सकती है।
पहली फिल्म बनी
अब तक छावा फिल्म की 15 दिनों की कुल कमाई 412.50 करोड़ रुपये हो गई है। छावा ने 15वें दिन में बॉक्स ऑफिस पर तूफान की तरह बनी हुई है। छावा फिल्म ने रिलीज के 15 दिनों में 412 करोड़ से अधिक कमाई कर इतिहास रच दिया है। वहीं साल 2025 की छावा 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बनी है।
13 करोड़ का कलेक्शन किया
पुष्पा 2 ने 15 दिन में 14 करोड़ की कमाई की थी। वहीं छावा ने 15वें दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके अलावा बाहुबली 2 ने 15वें दिन 10.05 करोड़ का कारोबार किया था। ब्रह्मास्त्र पार्ट एक शिवा ने 15वें दिन 8.5 करोड़ की कमाई की थी और स्त्री 2 की 15वें दिन की कमाई 8.5 करोड़ रुपये थी। साथ ही एनिमल ने 15वें दिन 7.75 करोड़ का कलेक्शन किया था और बाजीराव मस्तानी ने 15वें दिन 7.49 करोड़ की कमाई की थी। जवान के 15वें दिन का कलेक्शन 7.25 करोड़ रुपये रहा था। गदर 2 ने 15वें दिन 7.1 करोड़ का करोबार किया था।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में राज्य सरकार का बड़ा फैसला, उज्जैन समेत 17 शहरों में शराबबंदी का किया ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप