मक्खू रेलवे ओवर ब्रिज का काम एक हफ्ते में शुरू होगा : हरभजन सिंह ई.टी.ओ.

Chandigarh :

पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ.

Share

Chandigarh : मक्खू में से गुजरती हरीके-जीरा-बटिंडा सेक्शन एन.एच. 54 रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज बनाने का काम एक हफ्ते में शुरू हो जाएगा। यह जानकारी पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आज पंजाब विधानसभा में हलका जीरा से विधायक नरेश कटारिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी।

लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि इस कार्य के लिए आवश्यक जमीन हासिल कर ली गई है और निर्माण कार्य ठेकेदार को आवंटित कर दिया गया है और इस प्रोजेक्ट का काम एक हफ्ते में शुरू हो जाएगा।

कार्य की प्रगति के अनुसार फंड जारी किए जाएंगे

इसी तरह लोक निर्माण मंत्री ने डॉक्टर इंदरबीर सिंह निझर द्वारा हलका अमृतसर-दक्षिणी अंतर्गत चाटीविंड नहर तरन तारन रोड फोर्ट बनाने संबंधी पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तिथि 05-01-2025 को सी.आर.आई.एफ. योजना (2024-25) के तहत मंजूरी दी गई है और तिथि 10.03.2025 को प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी की गई है। टेंडर की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्य की प्रगति के अनुसार फंड जारी कर दिए जाएंगे।

वकीलों के चेंबरों के निर्माण हेतु खर्चा बार एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा

अमृतसर कोर्ट परिसर में वकीलों के लिए नए चेंबर बनाने संबंधी कुंवर विजय प्रताप सिंह द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि अमृतसर कोर्ट परिसर में वकीलों के लिए नए चेंबर बनाने संबंधी वकीलों द्वारा अपने स्तर पर ही बनाए जाने का प्रस्ताव है। पंजाब सरकार, राजस्व विभाग की नोटिफिकेशन तिथि 11.11.2002 के अनुसार वकीलों के चेंबरों के निर्माण हेतु खर्चा बार एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा।

इस संबंध में पूछे गए सप्लीमेंटरी सवाल का जवाब देते हुए कहा गया कि इस संबंध में राजस्व विभाग द्वारा मामला विचार लिया जाएगा।

हलका दसूहा से विधायक करमबीर सिंह ने तलवाड़ा से लेकर होशियापुर तक कंडी नहर के नवीनीकरण के दौरान नहर के साथ लगी सड़क के पैरापेन्ट/रेलिंग और सड़क के किनारों के हुए नुकसान संबंधी पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि गांव साहौड़ा कंडी से पंडोरी अटवाल (नंगल घोड़ेवाहा) तक 23.65 किलोमीटर लंबाई को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 10 फुट से 18 फुट चौड़ाई करने और सड़क के साथ-साथ नहर वाली तरफ 18.234 किलोमीटर लंबाई में क्रैश बैरियर लगाने का काम ठेकेदार को जनवरी 2025 में 1951.22 लाख रुपये की लागत का आवंटित किया जा चुका है। इस काम के लिए वन विभाग की आवश्यक मंजूरियां प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया अगस्त 2024 से चल रही है और स्वीकृतियां प्राप्त होने पर अपग्रेडेशन और क्रैश बैरियर लगाने का काम निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा।

साल 2025-26 में काम को करने का प्रस्ताव

इसके अलावा मुकेरियां हाईडल तलवाड़ा से सहौड़ा कंडी तक 15.00 किलोमीटर और पंडोरी अटवाला से बसी मुरूफ तक 22.60 किलोमीटर सड़क की मुरम्मत का प्रस्ताव विशेष मरम्मत कार्यक्रम के अंतर्गत शामिल करने के लिए सरकार के विचाराधीन है और साल 2025-26 में काम को करने का प्रस्ताव है।

यह भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया को मिली पंजाब की जिम्मेदारी, सौरभ भारद्वाज बनें पार्टी अध्यक्ष, AAP का बड़ा फेरबदल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें