पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा 16 ग्राम पंचायतों के सदस्यों के चुनाव हेतु आम चुनाव करवाने संबंधी कार्यक्रम जारी

ग्राम पंचायतों के चुनाव हेतु कार्यक्रम जारी
Chandigarh : पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि जिला पटियाला के ब्लॉक सनौर की 16 ग्राम पंचायतों – भठलां, बीड़ बहादरगढ़, दीलवाल, फार्म बहादरगढ़, माजरी, पीर कॉलोनी, विद्या नगर, हीरा कॉलोनी, गुरु नानक नगर, हर गोबिंद कॉलोनी, करहेड़ी, कस्बा रुड़की, महिमदपुर जट्टां, नवां महिमदपुर जट्टां, शमसपुर और शेखपुर कंबोआं के सदस्यों के चुनाव हेतु आम चुनाव 30.03.2025 (रविवार) को कराए जाएंगे।
प्रवक्ता ने दी जानकारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन दाखिल करने की पहली तिथि 17.03.2025 (सोमवार) को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगी। उन्होंने आगे कहा कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20.03.2025 (गुरुवार) दोपहर 3 बजे तक होगी और 21.03.2025 (शुक्रवार) को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22.03.2025 (शनिवार) दोपहर 3 बजे तक होगी और इसके बाद 30.03.2025 (रविवार) को चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
मतदान केंद्रों पर ही होगी वोटों की गिनती
उन्होंने आगे बताया कि मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद संबंधित मतदान केंद्रों पर ही वोटों की गिनती की जाएगी और 01.04.2025 (मंगलवार) को चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
17 मार्च को चुनाव कार्यक्रम से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना जारी होगी
प्रवक्ता ने बताया कि आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम से संबंधित आधिकारिक अधिसूचना 17.03.2025 को जारी की जाएगी। इस संबंध में जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त, पटियाला को निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला पटियाला के ब्लॉक सनौर की इन 16 ग्राम पंचायतों के अधिकार क्षेत्र में अधिसूचना जारी होने की तिथि से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की इजाजत, ASI को दिए खास निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप