वित्त मंत्री ने बदलते पंजाब के लिए सर्वपक्षीय विकास वाला बजट पेश कियाः पंजाब के उद्योग मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद

Chandigarh :

पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत, उद्योग एवं वाणिज्य, पूंजी निवेश प्रोत्साहन तथा पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद

Share

Chandigarh : पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत, उद्योग एवं वाणिज्य, पूंजी निवेश प्रोत्साहन तथा पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पेश किए गए बजट को बदलते पंजाब के लिए सर्वपक्षीय विकास वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में गांवों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है और साथ ही उद्योगों की प्रगति को भी प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा, पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक विरासत के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए भी विशेष प्रयास किए गए हैं।

ग्रामीण विकास को प्राथमिकता

तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि गांवों के पुनर्विकास के बिना पंजाब का विकास अधूरा है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में वित्त मंत्री ने अगले दो वर्षों में राज्य के सभी 12,581 गांवों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए व्यापक पैकेज पेश किया है। ‘बदलदे पिंड, बदलदा पंजाब’ के तहत पंजाब गांवों में तालाबों की सफाई और नवीनीकरण, सीचेवाल-थापर मॉडल व अन्य किफायती मॉडलों अनुसार सीवरेज ट्रीटमेंट सिस्टम स्थापित करना, नहरी पानी की आपूर्ति हेतु नहरों व जलाशयों की बहाली, गांवों में खेल मैदानों का निर्माण और मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत स्ट्रीट लाइटों की स्थापना जैसे प्रमुख कार्य किए जाएंगे। इन सभी कार्यों के लिए बजट में कुल 3,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

ग्रामीण सड़कों के निर्माण और अपग्रेडेशन के लिए 2,873 करोड़ रुपये

सौंद ने इस बात के लिये वित्त मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि पंजाब सरकार 18,944 किलोमीटर लंबी ग्रामीण लिंक सड़कों के निर्माण और अपग्रेडेषन की योजना बना रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा ग्रामीण में लंबी सड़कों के निर्माण और अपग्रेडेशन के लिये 2,873 करोड़ रुपये खर्च किये जायेगें।

सौंद ने वित्त मंत्री की सराहना की

उद्योगों की तरक्की के लिए उठाए गए कदमों और नई औद्योगिक नीति लाने की घोषणा के लिए भी सौंद ने वित्त मंत्री की सराहना की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इन प्रयासों से जहां नए छोटे-बड़े व्यवसायों को बढ़ावा मिलेगा वहीं युवाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे। गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने विभिन्न उद्योगों को वित्तीय प्रोत्साहन देने के लिए अगले वर्ष 250 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक उपबंध किया है, जो अब तक का सबसे बड़ा वित्तीय प्रोत्साहन है। उल्लेखनीय है कि पिछली सरकार ने अपने पाँच वर्षों के कार्यकाल में उद्योगों को केवल 53 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया था, जबकि उससे पहले की सरकार ने एक भी पैसा खर्च नहीं किया था।

अमृतसर में ‘यूनिटी मॉल’ बनाने का प्रस्ताव रखा गया

बजट में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और पंजाब की औद्योगिक एवं सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करने के लिए अमृतसर में ‘यूनिटी मॉल’ बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। इस मॉल में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और पंजाब के 23 जिलों के स्टॉल होंगे, जिससे कारीगरों और उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन और विपणन के लिए एक मंच मिलेगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस उद्देश्य के लिए 80 करोड़ रुपये की राशि आरक्षित रखने के लिये भी तरनप्रीत सिंह सौंद ने वित्त मंत्री का धन्यवाद किया है।

बजट में छोटे एवं मध्यम उद्योगों के प्रोत्साहन के लिए भी विशेष यतन किए गए हैं। नवाचार और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने के लिए पंजाब द्वारा अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर, मोगा, पटियाला और एसएएस नगर (मोहाली) जैसे प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में ‘टेक्नोलॉजी विस्तार केंद्र’ स्थापित करने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा, लुधियाना में अनुसंधान एवं विकास केंद्र ऑटो पार्ट्स व हैंड टूल्स टेक्नोलॉजी संस्थान के उन्नयन के लिए 10 करोड़ रुपये का विशेष बजट रखने का प्रस्ताव रखने का उद्योग मंत्री ने मन से स्वागत किया है।

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर विशेष आयोजन

पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी बजट में विशेष जिक्र किया गया है। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित वित्ती वर्ष 2025.26 के दौरान राज्य स्तर पर यादगारी समागम की कड़ी का प्रबंध किया जायेगा। इसके साथ ही गुरू साहिब की यात्राओं से संबंधित स्थानों के बुनियादी ढांचे का विकास किया जायेगा। श्री गुरू तेग बहादुर जी द्वारा स्थापित शहर श्री आनंदपुर साहिब के सर्वपक्षीय विकास की ओर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसके अलावा, नंगल शहर को पर्यटन के केंद के तौर पर विकसित करने इसके बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और इसको प्रमुख पर्यटन केंद के तौर पर उत्साहित करने के लिये 10 करोड़ रूपये का विशेष बजट रखने के लिये सौंद ने वित्त मंत्री का धन्यवाद किया है।

शहीद भगत सिंह नगर में विरासती सड़क और ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 54 करोड़ रुपये

वित्त वर्ष 2025.26 में सरकार का शहीद भगत सिंह नंगर में 54 करोड़ रूपये की लागत वाली विरासती सड़क और ऑडीटोरियम बनाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा, राज्य भर में 32 सभ्यचारक प्रोग्राम, त्योहार और ऐतिहासिक सख्शियतों पर आधारित नाटक आयोजित किये जाएंगे जो पंजाब के शानदार ऐतिहाकि और सभ्याचारिक परंपराओं को संभालने के प्रति पंजाब सरकार की अटूट वचनबद्धता को दर्शाते है। विभिन्न पहले शुरू करने के लिये वित्त वर्ष 2025-26 में 204 करोड़ रूपये का बजट उपबंध करने के लिये तरूनप्रीत सिंह सौंद ने वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया है।

यह भी पढ़ें : नाबालिग के साथ यौन हिंसा के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें