पंजाब पुलिस ने नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, पिता-पुत्र समेत चार गिरफ्तार, 4 किलो हेरोइन बरामद

पंजाब पुलिस ने नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, पिता-पुत्र समेत चार गिरफ्तार
Chandigarh/Amritsar : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर पंजाब में जारी नशे के खिलाफ अभियान के तहत, काउंटर इंटेलिजेंस (CI) अमृतसर ने एक बड़े नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो हेरोइन बरामद की गई। यह जानकारी रविवार को पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने दी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमृतसर के तरनतारन रोड निवासी सुखविंदर सिंह और उनके बेटे नवजोत सिंह, अमृतसर के छेहर्टा निवासी अनिकेत, और तरनतारन के गांव शेरों निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा नशे की तस्करी में इस्तेमाल किए गए काले रंग के तीन पहिया ऑटो (PB06-AW-8034) और एक काली हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल (PB02-DV-0351) को भी जब्त कर लिया है।
पाकिस्तान से जुड़ा है ड्रग्स तस्करी का नेटवर्क
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि CI अमृतसर को विश्वसनीय इनपुट मिले थे कि कुछ लोग पाकिस्तान स्थित ड्रग तस्करों के सीधे संपर्क में हैं और नशे की तस्करी में संलिप्त हैं। ये आरोपी हाल ही में अटारी क्षेत्र से ड्रग्स की खेप लाकर स्थानीय तस्करों को सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अमृतसर के नारायणगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल के पास छापेमारी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया और 4 किलो हेरोइन बरामद की।
विदेश में बैठा व्यक्ति चला रहा था मॉड्यूल
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस गैंग का संचालन विदेश में बैठे एक व्यक्ति, भुल्लर द्वारा किया जा रहा था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि गिरफ्तार सुखविंदर सिंह और उनके बेटे नवजोत सिंह ने अमृतसर के राजताल गांव में एक अज्ञात व्यक्ति से 4 किलो हेरोइन की खेप प्राप्त की थी, जिसमें से 2 किलो नशा अनिकेत और गुरप्रीत सिंह को आगे सप्लाई करने के लिए दिया गया था।
परिवार के अन्य सदस्य भी ड्रग तस्करी में शामिल
दिलचस्प बात यह है कि गिरफ्तार आरोपी सुखविंदर सिंह का दूसरा बेटा, हरमनजीत सिंह उर्फ हैरी और अनिकेत का भाई सागर पहले ही जनवरी 2025 में SAS नगर की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) द्वारा ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं और वर्तमान में अमृतसर जेल में बंद हैं।
आगे की जांच जारी, जल्द होंगी और गिरफ्तारियां
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इस तस्करी नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है, इसकी गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस इस गैंग के ‘बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक’ स्थापित कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की संभावना है।
इस संबंध में थाना स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC), अमृतसर में 22 मार्च 2025 को एफआईआर नंबर 15 दर्ज की गई है। मामला NDPS एक्ट की धारा 21, 25 और 29 के तहत दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें : आज होगा IPL 2025 का दूसरा मुकाबला, SRH और RR होंगे आमने-सामने
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप