CGTET: ‘बच्चों के भविष्य से खिलवाड़…’, शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर भूपेश बघेल ने सीएम साय को लिखा पत्र

Share

CGTET: भूपेश बघेल ने शिक्षक पात्रता परीक्षा को रद्द करने की मांग की। भूपेश बघेल ने सीएम को पत्र लिखकर कहा कि 400 छात्रों में से  केवल 160 को ही ओएमआर शीट मिली। इस वजह से डेढ़ घंटे बाद भी छात्र परीक्षा नहीं दे सके। डेढ़ घंटे, जो विलंब से ओएमआर शीट मिली है।

भूपेश बघेल ने कहा कि शिक्षक पात्रता परीक्षा धमतरी जिले के भखारा में आयोजित की गई थी। वहां परीक्षा देने के लिए 400 विद्यार्थी बैठे थे, लेकिन समय पर परीक्षा नहीं दे सके क्योंकि पेपर नहीं था। ओएमआर शीट नहीं थी। 400 छात्रों में से  केवल 160 को ही ओएमआर शीट मिली। इस वजह से डेढ़ घंटे बाद भी छात्र परीक्षा नहीं दे सके। बच्चों ने इस संबंध में मांग भी कि उनका समय बढ़ा दिया जाए, लेकिन नहीं बढ़ाया गया।

ऐसे में 400 बच्चों का भविष्य : भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसे में 400 बच्चों का भविष्य अंधकार में है, जो नीट के एग्जाम में हुआ, उसकी वजह से बोनस अंक दिया गया। इस संबंध में हमने सीएम साय को पत्र लिखा है कि इन बच्चों को फिर से एग्जाम में बैठाया जाए। इस लापरवाही की वजह से इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। डेढ़ घंटे, जो विलंब से ओएमआर शीट मिली है।

Mahoba: तालाब में उतराता मिला युवक शव, जांच में जुटी पुलिस

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *