CG: बिलासपुर में पीएम मोदी, बोले- ‘छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय’

PM Narendra Modi
Chhattisgarh: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले देश के पांच राज्यों में चुनाव होना है। जिसमें से एक छत्तीसगढ़ भी है। छत्तीसगढ़ में चुनाव आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है। बीजेपी- कांग्रेस चुनाव प्रचार में की कोर कसर नही छोड़ रही है। आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर पहुंचे। पीएम मोदी ने अपने सबोंधन की शुरुआत छत्तीसगढ़ी में कहा कि ‘जम्मो भाई-बहिनी, सियान, महतारी मन ल जय जोहार’! बिलासपुर का आह्वान है और छत्तीसगढ़ का एलान है कि छत्तीसगढ़ में परिवर्तन तय हो गया है। जो उत्साह यहां दिख रहा है वो परिवर्तन का उद्घोष है। कांग्रेस सरकार के अत्याचारों से छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है कि ‘अउ नई सहिबो, बदल के रहिबो…’।
पीएम मोदी ने लोगों को गारंटी देते हुए कहा कि आपका सपना मोदी का संकल्प है, छत्तीसगढ़ के हर परिवार का सपना तभी साकार होगा, जब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी। दिल्ली से मैं जितनी कोशिश कर लूं, यहां की कांग्रेस सरकार उसको फेल करने में जुटी रहती है। पिछले 5 सालों से छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से करोड़ों रुपये मिले हैं।
यहां की सड़क, रेल, बिजली आदि विकास कार्य के लिए, छत्तीसगढ़ की जनता के लिए पैसों की कोई कमी नहीं की है। यह बात मैं नहीं बल्कि यहां के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने रायगढ़ में आयोजित सार्वजनिक सभा में कही थी। जब सिंहदेव ने सच बोला तो कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक तूफान खड़ा हो गया। उन्हें फांसी पर लटकाने के लिए खेल होने लगे। सार्वजनिक जीवन में हकीकतों को छिपाया नहीं जा सकता है।
ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: रायपुर में अमित शाह की 7 घंटे चली हाई लेवल मीटिंग, जल्द जारी होगी दूसरी लिस्ट