इजरायल हमास के बीच खत्म हो रहा युद्ध विराम क्या आगे बढ़ेगा ?
Ceasefire Tenure between Israel Hamas: इजरायल-हमास की डील के तहत तय हुए बंधकों का आखिरी समूह आज छोड़ा जाएगा. हर एक इजरायली बंधक के बदले इजरायल तीन फिलिस्तीनी कैदियों को अपनी जेल से छोड़ रहा है.
डील के आधार पर चार दिन का अस्थायी युद्ध विराम घोषित किया गया, जो शुक्रवार से लागू है. सोमवार को इस युद्ध विराम का चौथा और आखिरी दिन है. लेकिन ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि दोनों पक्षों के बीच युद्ध विराम की अवधि बढ़ सकती है.
इजरायल ने जब इस समझौते का आधिकारिक ऐलान किया था तभी बताया था कि समझौते में एक क्लॉज़ है जिसमें हर अतिरिक्त 10 बंधकों को छोड़ने के बदले ये अस्थायी युद्ध विराम 24 घंटों यानी एक अतिरिक्त दिन के लिए बढ़ा दिया जाएगा.
वहीं हमास भी युद्ध विराम की अवधि बढ़ाने के लिए तैयार दिखाई दे रहा है.
एक वरिष्ठ फिलिस्तीनी अधिकारी के मुताबिक हमास ने मध्यस्थता करने वालों से कहा है कि वह युद्ध विराम को दो से चार दिन तक और बढ़ाना चाहता है, जिसके बदले वो अतिरिक्त 20 से 40 बंधक छोड़ने को तैयार है.
इजरायली पीएम बिन्जामिन नेतन्याहू पहले ही कह चुके हैं कि वो डील को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि समझौते के तहत लागू हुआ “अस्थायी युद्ध विराम ख़त्म होगा और इजरायल पूरी ताक़त से हमला करेगा.”
मौजूदा डील के तहत हमास इजरायल के कुल 50 बंधकों को छोड़ रहा है और बदले में इजरायल कुल 150 फ़लस्तीनी कै़दियों को अपनी जेल से रिहा कर रहा है.