ICC Test Ranking: टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को नुकसान, टॉप पर ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज
बुधवार को ICC ने ताजा टेस्ट रैकिंग जारी की है. जिसमें विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है. पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुसेन (Marnus Labuschagne) ने जगह बनाई है. पहली बार यह कंगारू बल्लेबाज टेस्ट रैकिंग (test ranking) में पहले नंबर पर पहुंचा है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है.
जो रूट और विराट कोहली को नुकसान
शीर्ष पर काबिज जो रूट एक पायदान खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए हैं. विराट कोहली (virat kohli) को भी एक पायदान का नुकसान हुआ है. वह 7वें स्थान पर आ गए है. विराट कोहली, जो रूट और लाबुसेन के स्थानों में फेरबदल हुआ है. बाकी सभी अपने स्थानों पर काबिज है. हिटमैन रोहित शर्मा पांचवे स्थान पर बरकरार है.
मार्नस लाबुसेन ने लगाई छलांग
हाल ही में मार्नस लाबुसेन ने जारी एशेज सीरीज में टेस्ट शतक बनाया था. जिसमें उन्होंने 103 और 51 रनों की पारी खेली थी. जिसका उन्हें टेस्ट रैकिंग में फायदा हुआ है. मार्नस लाबुसेन 900 से ज्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले 9वें आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए है. इससे पहले डॉन ब्रेडमैन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू हेडन और रिकी पोंटिंग अन्य शामिल है.
मिशेल स्टार्क ने लगाई लंबी छलांग
गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने लंबी छलांग लगाई है. वह 4 पायदान के फायदे के साथ टॉप-10 में पहुंचे हैं. मिशेल स्टार्क 9वें नंबर पर पहुंच गए है. दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड नंबर 5 पर पहुंच गए है. टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज है. गेंदबाजों की सूची में रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर काबिज है.