CBI का एक्शन, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार
CBI Action in Kolkata : कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. उन पर यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के मामले में की गई है. बता दें कि इससे पहले भी सीबीआई उनके काफी दिनों तक पूछताछ कर चुकी है.वहीं सीबीआई ने घोष और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. उनका पॉलीग्राफ टेस्ट भी कराया जा चुका है.
ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही
छापेमारी के बाद भी सीबीआई ने कहा था कि इस कार्रवाई में काफी कुछ मिला है. अब सीबीआई ने उनके खिलाफ यह एक्शन लिया है. अब ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है. बता दें कि कोलकता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप के मामले में भी संदीप घोष की तरफ लगातार सवाल उठ रहे थे.
अख्तर अली ने ही खोली पोल
बताया गया कि संदीप घोष की पोल कभी उनके करीबी रहे मेडिकल कॉलेज के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने ही खोली है. उन्होंने कोर्ट के सामने उनके बारे में काफी बातें बताईं. उन्होंने मेडिकल ऑर्गेनिक कचरा भ्रष्टाचार, सरकारी धन का गबन, विक्रेताओं के चयन में भाई-भतीजावाद, कानून तोड़कर ठेकेदारों की नियुक्ति आदि मामलों में संदीप पर आरोप लगाए थे.
पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए
वहीं घटना के बाद से लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. सोमवार को भी आंदोलनकारियों ने पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग को लेकर पुलिस हेडऑफिस लाल बाजार तक रैली निकाली. रैली कॉलेज के ही जूनियर डॉक्टर्स ने निकाली.
यह भी पढ़ें : रिलीज से पहले ही ‘पुष्पा 2’ ने कर दिया बड़ा धमाका, कर ली अपने बजट की आधी कमाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप