Punjabक्राइम

Punjab : 40,000 रुपये की रिश्वत लेते अग्निशमन विभाग के अधिकारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Caught red handed : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार को बरनाला के फायर अफसर, तरसेम सिंह को 40,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी को शिकायतकर्ता हरदेव सिंह निवासी गांव झाड़ां, तहसील सुनाम जिला संगरूर की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

NOC जारी करने के बदले मांगी थी रिश्वत

प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो के पास पहुंच कर बताया कि उसने अनाज मंडी बरनाला के सामने एक होटल के निर्माण के लिए प्लाट खरीदा था। अग्निशामक विभाग से एनओसी जारी करने के बदले आरोपी 50,000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था, परन्तु सौदा 40,000 रुपये में तय हुआ।

मामले में रिपोर्ट दर्ज

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त फायर अफसर को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई है.

रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़

यह भी पढ़ें : Pune : फ्लैट में मिला पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां का शव, गले पर धारदार हथियार के निशान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button