दोनों Kidney फेल होने के बावजूद बच सकती है जान? इन बातों का रखें ख्याल

Share

भारत देश में करीब 15 फीसदी लोग किडनी(Kidney) की किसी न किसी बीमारी के शिकार होते हैं। देश में हर साल 1 लाख लोगों में से तकरीबन 10 लोगों की किडनी फेल हो जाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में 8 से 10 हजार लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट की जाती है। इनमे से बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको सही इलाज ना मिलने से मौत का सामना करना पड़ता है।

शरीर में क्या कार्य करती है किडनी?

किडनी हमारे शरीर में मौजूद बीन्स की आकृति का अंग होती हैं। आमतौर पर किसी भी व्यक्ति के शरीर में दोनों किडनियां काम करती हैं लेकिन अगर किसी कारणवश किसी व्यक्ति की एक किडनी खराब हो जाती है तो वह सिर्फ एक किडनी से भी जिंदा रह सकता है लेकिन इस स्थिति में बची हुई दूसरी किडनी को सही से काम करना चाहिए। किडनी का मुख्य काम खून को साफ करना और शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को यूरिन के रास्ते बाहर निकालना होता है।

किन लोगों की किडनी को रहता है खतरा ?

शरीर में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ने से डायबिटीज की समस्या कंट्रोल से बाहर हो जाती है जिससे किडनी के साथ ही शरीर के बाकी अंग भी डैमेज होने लगते हैं। वहीं, हाई ब्लड प्रेशर में खून रक्त कोशिकाओं में काफी तेजी से बहता है। तेजी से खून बहने से किडनी के ऊतक डैमेज हो जाते हैं जिससे भी किडनी फेलियर की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही किडनी फेलियर की फैमिली हिस्ट्री वालों और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में भी किडनी फेल होने की आशंका काफी ज्यादा होती है।

किडनी फेलियर के लक्षण 

जैसे-जैसे किडनी डैमेज होने लगती है इसके लक्षण भी दिखाई देने शुरू हो जाते हैं. ये हैः-  

-उल्टी 

-थकान 

-भूख ना लगना 

-कमजोरी 

-नींद में दिक्कत 

-यूरिन बहुत ज्यादा या काफी कम आना 

-पैर और टखनों में सूजन 

-ड्राई और खुजलीदार त्वचा 

दोनों किडनी फेल होने के बाद भी बच सकती है जान? 

ब्रेन फेलियर, हार्ट फेलियर या लीवर फेलियर की तुलना में किडनी फेलियर के मरीजों की जान को काफी आसानी से बचाया जा सकता है. इसके लिए डायलिसिस या ट्रांसप्लांट का सहारा लिया जाता है। अगर मरीज जवान है तो किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है लेकिन अगर मरीज की उम्र ज्यादा है तो डायलिसिस के जरिए उसकी जान को बचाया जा सकता है। डायलिसिस के जरिए व्यक्ति 30 से 40 साल तक बिना किसी बड़ी दिक्कत के आराम से जी सकता है।

ये भी पढ़ें: शरीर में दिखे ये लक्षण तो समझ जाओ खतरे में है आपकी Kidney

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *