Advertisement

क्या है Recurring Deposit Scheme? जानिए क्‍या हैं इसके नियम

Share
Advertisement

सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए पांच साल की Recurring Deposit Scheme पर ब्याज दर 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दी है। हालांकि, पीपीएफ समेत अन्य सभी छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Advertisement

क्या है Recurring Deposit Scheme?

आवर्ती जमा योजना एक निवेश योजना है जिसके ज़रिए हर महीने एक निश्चित राशि जमा की जाती है। इसमें लगभग वही ब्याज मिलता है जो Fixed Deposit में मिलता है।  वित्त मंत्रालय के शुक्रवार को जारी परिपत्र के अनुसार, बचत जमा पर चार प्रतिशत और एक साल की सावधि जमा पर 6.9 प्रतिशत ब्याज पहले की तरह मिलता रहेगा। लोन की रकम पर ब्‍याज 2% + आरडी खाते पर लागू आरडी ब्याज दर के रूप में लागू होगा।

ब्याज की गणना निकासी की तारीख से पुनर्भुगतान की तारीख तक की जाएगी. अगर आप लोन लेने के बाद समय पर इसे नहीं चुकाते हैं तो आरडी के मैच्योर होने पर इसमें से लोन की राशि ब्‍याज समेत काट ली जाएगी. आरडी पर लोन की सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको पासबुक के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा करना होता है.

पोस्‍ट ऑफिस आरडी के फायदे

पोस्‍ट ऑफिस आरडी को 100 रुपए से खोला जा सकता है, ये एक ऐसा अमाउंट है जिसे कोई भी आसानी से बचा सकता है. इसमें मैक्सिमम निवेश की लिमिट नहीं है, पोस्‍ट ऑफिस आरडी पर आपको कंपाउंडिंग ब्‍याज का फायदा मिलता है. ब्‍याज की गणना हर तिमाही पर होती है. ऐसे में ब्‍याज के तौर पर आपको 5 सालों में अच्‍छा खासा मुनाफा हो जाता है। पोस्‍ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट स्‍कीम में एक व्‍यक्ति कितने भी अकाउंट खुलवा सकता है इसमें सिंगल के अलावा 3 व्‍यक्तियों तक ज्‍वाइंट अकाउंट खुलवाया जा सकता है. बच्‍चे के नाम पर भी अकाउंट खुलवाने की सुविधा है, आरडी अकाउंट की मैच्‍योरिटी 5 साल होती है. लेकिन, 3 साल बाद प्री-मैच्‍योर क्‍लोजर किया जा सकता है. इसमें नॉमिशेन की भी सुविधा है. वहीं, मैच्‍योरिटी के बाद आगे 5 साल के लिए आरडी अकाउंट को जारी रखा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *