Advertisement

भारतीय मूल के वैभव तनेजा बने Tesla के नए CFO, फिर बढ़ी तिरंगे की शान

Share
Advertisement

टेस्ला का नया मुख्य वित्त अधिकारी भारतीय मूल के वैभव तनेजा को बनाया गया है। भारतीय मूल के एक्सीक्यूटिव्स की प्रतिभा का पूरी दुनिया कायल है। टेस्ला ने शेयर बाजार को दी जानकारी में साफ किया है कि अब से वैभव तनेजा ही कंपनी के फाइनेंशियल मैटर्स को हेड करेंगे। बता दें तनेजा अभी कंपनी में चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर हैं और उन्हें चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वह Zachary Kirkhorn की जगह लेंगे। Kirkhorn ने 13 साल की नौकरी के बाद शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह साल के अत तक कंपनी में बने रहेंगे।

Advertisement

बता दें टेस्ला दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की कंपनी है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बनाती है। टेस्ला भारत आने की तैयारी कर रही है। हाल में मस्क ने अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। तनेजा टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में भी डायरेक्टर हैं।

इसी के साथ आपको बता दें टेस्ला ने कथित तौर पर निकट भविष्य में अपने ऑटो पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स सीरीज को देश में लाने के लिए भारत सरकार के अधिकारियों के साथ बातचीत की है। मस्क ने जून में अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात के दौरान कहा था कि वह अगले साल भारत का दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें: देर रात से लापता 9 वर्षीय बच्ची का भूसे में मिला शव परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *