Advertisement

Samhi Hotels: IPO 6.75% प्रीमियम पर लिस्ट, सेंसेक्स में 30 अंक की गिरावट

Share
Advertisement

आज, 22 सितंबर को, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार में कमी दिख रही है। सेंसेक्स लगभग 30 अंक की कमी के साथ 66,210 स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में 25 अंकों की कमी है, जो 19,715 स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 में वृद्धि और 17 में कमी दिख रही है।

Advertisement

6.75% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ सैम्ही होटल्स का IPO

होटल और एसेट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म सैम्ही होटल्स का IPO शेयर बाजार में अच्छा प्रारंभ किया है। NSE पर कंपनी के शेयरों का विपन्न मूल्य 6.75% प्रीमियम के साथ 134.50 रुपए प्रति शेयर पर हुआ है। वहीं, BSE पर इसकी लिस्टिंग 3.61% प्रीमियम के साथ 130.55 रुपए प्रति शेयर पर हुई है। कंपनी ने इसका इश्यू प्राइस 126 रुपए प्रति शेयर रखा था।

डिस्काउंट प्राइस पर लिस्ट हुआ जैगल प्रीपेड

जैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड का IPO डिस्काउंट प्राइस पर लिस्ट हुआ है। BSE पर कंपनी के शेयरों का विपन्न मूल्य 1.22% की छूट के साथ 162 रुपए पर हुआ है। जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंग 164 रुपए प्रति शेयर पर हुई है। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹156-₹164 रखा था।

आपको बता दें आज सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड और साई सिल्क्स (कलामंदिर) लिमिटेड के IPO बंद होंगे। सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹730 करोड़ जुटाना चाहती है। वहीं, साई सिल्क्स IPO के जरिए ₹1,201 करोड़ जुटाना चाहती है।

बता दें दोनों कंपनियों के IPO 20 सितंबर को ओपन हुए थे। आज शाम 5 बजे तक ही निवेशक दोनों IPO के लिए बिडिंग कर सकते हैं। 4 अक्टूबर को दोनों कंपनियों के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें:सुबह 8 बजे से एपल के दोनों ऑफिशियल स्टोर खुले, आईफोन लेने के लिए स्टोर के बाहर लगी लाइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *