UPI और क्यूआर स्कैन के जरिए करें ई-रुपये का भुगतान, SBI HDFC समेत ये बैंक दे रहे ऑफर

देश के कई बड़े बैंक जैसे भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), HDFC बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को डिजिटल रुपये के भुगतान की सुविधा दे रहे हैं, जिसे इंटरऑपरेबिलिटी कहा जा रहा है। यह सिस्टम बहुत सरल है और उपयोगकर्ता के लिए आसान है, जैसे कि डिजिटल रुपये क्या है और यूपीआई क्यूआर कोड के माध्यम से इसका उपयोग कैसे किया जा सकता है।
बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 में ई-रुपये या डिजिटल रुपये को लॉन्च करने का एलान किया था, जो वास्तविक रुपये की डिजिटल संस्करण है। इसे आरबीआई की सेंट्रल बैंक ऑफ डिजिटल करेंसी ने इलेक्ट्रॉनिक रूप में जारी किया है, और इसके दो प्रकार हैं, जैसे कि डिजिटल रुपये थोक और डिजिटल रुपये रिटेल। CBDC-W का उपयोग वित्तीय संस्थानों के लिए होता है, जबकि CBDC-R का उपयोग निजी सेक्टर, गैर-वित्तीय संस्थानों और व्यवसायों द्वारा किया जाता है।
कैसे कर सकते हैं ई-रुपये का इस्तेमाल?
ध्यान देने वाली बात ये है कि फिलहाल डिजिटल रुपये का इस्तेमाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा रहा है। ऐसे में अगर आपको बैंकों द्वारा ई-रुपये नेटवर्क से जुड़ने का निमंत्रण मिला है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को अपने गूगल प्ले स्टोर या Apple iOS से डिजिटल रुपये ऐप से डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर के जरिए खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- ध्यान रखें कि जिस मोबाइल नंबर से ऐप में आप खुद को रजिस्टर कर रहे हैं वह वह सिम आपके मोबाइल में लगा होना चाहिए।
- आगे ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट या पिन को चुनना होगा।
- लॉगिन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको कुल चार विकल्प दिखेंगे।
- इसमें आपको send, collect, load और redeem का विकल्प दिखेगा।
- डिजिटल करेंसी में आपको फिजिकल करेंसी की तरह ही Denominations मिलेंगे।
- Load विकल्प को चुनने पर आपके बैंक खाते से डिजिटल वॉलेट में पैसे अपलोड हो जाएंगे।
- ध्यान रखें कि यूपीआई खाते की तरह इस मोड में पैसे सीधे खाते से नहीं कटेंगे। पहले आपको पैसे वॉलेट में अपलोड करना पड़ेगा और इसके बाद ही आप UPI QR कोड स्कैन करके आसानी से डिजिटल रुपये जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Market Outlook: बाजार लगातार दूसरे सप्ताह सुधरा, अब निफ्टी करेगा 20 हजार को पार?