Advertisement

ओला-TVS की बढ़ी मुश्किलें, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में लॉन्च होगी एक्टिवा इलेक्ट्रिक

Share
Advertisement

अमेरिका में 9 जनवरी से शुरू होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2024 में जापानी ऑटोमेकर कंपनी होंडा अपनी लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक संस्करण पेश करने की तैयारी कर रही है।

Advertisement

कंपनी 2030 तक 30 नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च करने की योजना बनाती है, जिसमें से कुछ 9 जनवरी को प्रदर्शित हो सकते हैं। इलेक्ट्रिक एक्टिवा भी इसमें शामिल है।

लंबे समय से कंपनी एक्टिवा इलेक्ट्रिक पर काम कर रही है। होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक संस्करण भारत में 2024 में ही लॉन्च होगा। देश में सबसे लोकप्रिय स्कूटर होंडा एक्टिवा है। कंपनी इसे लगभग एक लाख रुपये में शुरू कर सकती है।

280 की रेंज पूर्ण चार्ज पर मिल सकती है

होंडा इलेक्ट्रिक मैक्सिमम रेंज देने की कोशिश करेगा, न कि पिकअप और टॉप स्पीड। कुछ मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक्टिवा इलेक्ट्रिक एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर 280 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकता है।

एक्टिवा इलेक्ट्रिक में एडवांस फीचर्स मिलेंगे


कंपनी ने फिलहाल होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें मौजूदा ICE मॉडल के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स को शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने बढ़ाए कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम, पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *