Advertisement

नए साल से पहले ‘मदर डेरी’ ने दूध की कीमतों में किया इजाफा, जानें ताजा रेट

Share
Advertisement

अभी नया साल शुरू भी नहीं हुआ था कि आम आदमी को एक और झटका लग गया है। मदर डेयरी ने एक बार फिर से दूध की कीमतों में इजाफा किया है।(Mother Dairy Milk Price Hike) बढ़ी हुई कीमतें मंगलवार से लागू हो जाएंगी। मदर डेयरी ने पिछले महीने भी दूध की कीमतों में इजाफा किया था। बता दें कंपनी पांच बार रेट में इजाफा कर चुकी है। हालांकि कि कंपनी ने गया और टोकन वाले दूध में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

Advertisement

बात की जाए रेट की तो मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर दी है, जबकि टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 53 रुपये कर दी है। डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये बढ़ाकर 47 रुपये कर दी गई है। मदर डेयरी ने गाय के दूध और टोकन (बल्क वेंडेड) दूध के की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं। कंपनी ने कहा कि किसानों से दूध की खरीद की लागत बढ़ी है. इस वजह से कीमतों में इजाफा किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *