Advertisement

मेटा ने अपने 11,000 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता, भारतीय एंप्लाइज पर भी छंटनी का असर!

Meta Facebook Layoffs
Share
Advertisement

Meta Facebook Layoffs: फेसबुक के 18 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई। माना जा रहा है कि मेटा के इस फैसले का असर भारत में काम कर रहे उसके कर्मचारियों पर भी पड़ सकता है। मेटा के कर्मचारियों के छंटनी के फैसले का असर भारत में उसके अलग अलग वर्टिकल्स में काम कर रही टीम पर पड़ने के आसार हैं।

Advertisement

मेटा ने अपने 11,000 कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

मेटा के भारत (Meta Facebook Layoffs) में करीब 400 कर्मचारी हैं और फाइनैंशियल परफॉर्मेंस के लिहाज से उसका ऑपरेशन यहां बेहतर रहा है. बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर के मुताबिक फेसबुक इंडिया का नेट प्रॉफिट 2021-22 में 297 करोड़ रुपये रहा है जो 2020-21 में 128 करोड़ रुपये रहा था. जबकि 2021-22 में रेवेन्यू में 56 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये 2324 करोड़ रुपये रहा है जबकि 2020-21 में रेवेन्यू 1485 करोड़ रुपये रहा था।

भारतीय एंप्लाइज पर भी छंटनी का असर!

हाल ही में मेटा (Meta Facebook Layoffs) के इंडिया हेड रहे अजीत मोहन ने इस्तीफा दे दिया है और वे स्नैप का इंडिया ऑपरेशन देख रहे हैं जो स्नैपचैट की पैरेंट कंपनी है। ट्विटर ने भारत में काम करने अपने 90 फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया उसके बाद फेसबुक ने अपने 13 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है। मेटा ने 2023 की पहली तिमाही तक कोई हायरिंग भी नहीं करने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *