Advertisement

शेयर बाजार में नए साल से पहले आतिशबाजी, लाइफटाइम हाई पर बंद हुआ Sensex-Nifty

Stock Market Closing
Share
Advertisement

Stock Market Closing On 28 December 2023: भारतीय शेयर बाजार में साल 2023 के आखिरी कारोबारी हफ्ते में लगातार तीसरे दिन शानदार तेजी जारी है. एफएमसीजी और एनर्जी स्टॉक में खरीदारी ने बाजार में नई एनर्जी डाली. दिसंबर सीरीज का भी आखिरी दौर था और जोरदार खरीदारी की बदौलत BSE Sensex 371 अंकों के उछाल के साथ 72,410 पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 124 अंकों की उछाल के साथ 21,778 पर क्लोज हुआ है. दोनों ही इंडेक्सों का ये लाइफटाइम हाई मार्क है. 

Advertisement

Stock Market Closing: सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में सबसे बड़ी तेजी निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स (Nifty FMCG Index) में रही जो 754 अंकों की उछाल के साथ 56,504 अंकों पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा बैंकिंग, एनर्जी, ऑटो, फार्मा, मेटल्स, इंफ्रा, कमोडिटी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स में भी जोरदार बढ़त देखने को मिली है. आज के ट्रेड में आईटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई है. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में रौनक लगातार बरकरार है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 तेजी के साथ और 8 गिरावट पर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 38 तेजी के साथ और 12 गिरावट पर बंद हुए.  

इंडेक्‍स का नामबंद होने का स्‍तरउच्‍च स्‍तरनिम्‍न स्‍तरप्रतिशत बदलाव
BSE Sensex72,410.3872,484.3472,137.450.52%
BSE SmallCap42,382.3042,529.4942,300.690.23%
India VIX15.1416.4714.96-2.68%
NIFTY Midcap 10045,815.2545,846.7545,549.150.56%
NIFTY Smallcap 10015,051.2515,062.7014,965.150.79%
NIfty smallcap 507,077.057,082.307,023.451.07%
Nifty 10021,931.7521,951.9021,836.950.53%
Nifty 20011,790.0511,799.9511,736.550.54%
Nifty 5021,778.7021,801.4521,678.000.57%

मार्केट कैप में तेजी

शेयर बाजार में शानदार बढ़त के चलते मार्केट कैपिटलाईजेशन (Market Capitalisation) में उछाल देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 363 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है जो पिछले सत्र में 361.30 लाख करोड़ रुपये का रहा था. आज के कारोबार में निवेशक की संपत्ति में 1.70 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिली है. 

चढ़ने-गिरने वाले स्टॉक्स 

एनटीपीसी 2.45 फीसदी, नेस्ले 2.26 फीसदी, पावर ग्रिड 2,14 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.33 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.13 फीसदी, आईटीसी 1.11 फीसदी, भारती एयरटेल 1.06 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.80 फीसदी. रिलायंस 0.70 फीसदी की तेजी पर क्लोज हुए.

ये भी पढ़ें: Stock Market Closing: ऐतिहासिक हाई पर क्लोज हुआ शेयर बाजार, Sensex पहली बार 72,000 के पार, बैंकिंग स्टॉक ने लगातार दूसरे दिन भरा जोश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *