Advertisement

सरकार ने बढ़ाया Windfall Tax और डीजल पर घटा निर्यात शुल्क

Windfall Tax

Windfall Tax

Share
Advertisement

सरकार ने शुक्रवार को कच्चे तेल पर Windfall profit tax (अप्रत्याशित लाभ कर) बढ़ाकर 12,100 रुपये प्रति टन कर दिया है। ये बदलाव आज से प्रभावी है। इसके अलावा डीजल पर Special Additional Excise Duty (एसएईडी) या निर्यात शुल्क मौजूदा 5.50 रुपये प्रति लीटर से घटाकर पांच रुपये प्रति लीटर किया जाएगा।

Advertisement

क्या है विंडफॉल टैक्स

अप्रत्याशित और औसत से ज्यादा लाभ कमाने वाली कंपनियों पर सरकार जो टैक्स लगाती है उसे विंडफॉल टैक्स कहा जाता है। भारत ने पहली बार 1 जुलाई 2022 को अप्रत्याशित लाभ कर लगाया था. जब रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से क्रूड ऑयल अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था, तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के ऊपर सरकार विंडफॉल टैक्स लगाने का फैसला किया था।

इसके अलावा डीजल पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) या निर्यात शुल्क मौजूदा 5.50 रुपये प्रति लीटर से घटाकर पांच रुपये प्रति लीटर किया जाएगा।विमानों के ईंधन या एवियेशन टर्बाइन फ्यूल पर शुल्क मौजूदा 3.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर शनिवार के प्रभाव से 2.5 रुपये प्रति लीटर किया जाएगा। पेट्रोल पर एसएईडी शून्य बना रहेगा। भारत ने सबसे पहले एक जुलाई, 2022 को अप्रत्याशित लाभ कर लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *