Advertisement

दो दिन की गिरावट के बाद गोल्ड की कीमत में उछाल, चांदी की चमक अब भी फीकी, जानें आज के रेट

Gold Silver Rates Today
Share
Advertisement

Gold Silver Rates Today: बाजार में लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद गुरूवार को सोने के भाव में मामूली बढ़त देखने को मिली है. जिससे कारोबारियों को हल्की राहत मिली है. इससे पहले सोमवार को गोल्ड का रेट अबतक के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. लेकिन फिर मंगलवार और बुधवार को लगातार गोल्ड और सिल्वर में गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

गुरूवार 7 दिसंबर 2023 को 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में 70 से 100 रुपये की तेजी देखने को मिली है. जिसके बाद आज गोल्ड का भाव 63,000 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है. हालांकि चांदी में गिरावट जारी है. सिल्वर की कीमत में गुरूवार को भी गिरावट दर्ज की गई है. गुरूवार 7 दिसंबर को चांदी का रेट 77,200 रुपये दर्ज किया गया है.

दरअसल, सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में जारी सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर निर्धारित होती है. इसके साथ ही सोने चांदी की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों (International Economic Conditions) से भी प्रभावित होती है.

Gold Silver Rates Today: आज भारत में चांदी के दाम

ग्रामचांदी के दामडेली प्राइस चेंज
1 ग्राम₹ 73.6– ₹ 0.7
8 ग्राम₹ 588.8– ₹ 5.6
10 ग्राम₹ 736– ₹ 7
100 ग्राम₹ 7360– ₹ 70
1 Kg₹ 73600– ₹ 700

आज भारत में 24 कैरेट सोने के दाम

ग्राम24कै सोने के दामडेली प्राइस चेंज
1 ग्राम₹ 6,228+ ₹ 14
8 ग्राम₹ 49,824+ ₹ 112
10 ग्राम₹ 62,280+ ₹ 140
100 ग्राम₹ 6,22,800+ ₹ 1,400

ये भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today: कम डिमांड ने घटाई सोने की कीमत.. चांदी की चमक में भी आई कमी.. जानें क्या हैं आपके शहर में गोल्ड सिल्वर रेट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *