Advertisement

Elon Musk ने Twitter को खरीदते ही CEO पराग अग्रवाल को दिखाया बाहर का रास्ता, लिखा The Bird Is Free

Share
Advertisement

कई महीनों से चले आ रहे ट्विटर डील का ड्रामा अब फाइनली खत्म हो चुका है। ऐलॉन मस्क ने ट्विटर  को खरीद लिया है। ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा The Bird Is Free लेकिन ट्विटर खरीदते ही मस्क ने CEO पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हालांकि अभी तक पराग अग्रवाल के ट्विटर हैंडल पर CEO Twitter लिखा आ रहा है। मस्क ने ट्विटर को खरीत तो लिया है लेकिन उन्हें एक मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है पराग अग्रवाल को निकालने पर मस्क को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

Advertisement

मस्क और पराग अग्रवाल के बीच कई बार सार्वजनिक मंच पर बहस भी कई बार हो चुकी है। ट्विटर और मस्क की डील 44 अरब डॉलर में हुई है पिछली रिपोर्टस के मानें तो डील के बाद अगर पराग अग्रवाल को कंपनी से बाहर किया जाता है तो उन्हें अच्छी खासी रकम दी जाएगी इस बात की चर्चा जबसे हो रही है जह मस्क ने ट्विटर को खरीदने का ऑपर दिया था।

एलॉन मस्क ने इस साल अप्रैल में ट्विटर की खरीदने का ऑफर दिया था। सबसे पहले उन्होंने ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसके बाद उन्हें बोर्ड में  मेंबर्स में शामिल होने का इनवाइट दिया गया था। हालांकि, उन्होंने बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया और फिर 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने का ऑफर दिया। शुरुआत में ट्विटर शेयरहोल्डर्स ने इस ऑफर का विरोध किया, लेकिन बाद में वे डील के लिए तैयार हो गए।

मई महीने में इस डील ने एक नया मोड़ लिया, जब ट्विटर सीईओ Parag Agrawal और एलॉन मस्क एक दूसरे से बॉट अकाउंट्स को लेकर भिड़ गए मस्क ने इसके बाद ट्विटर डील को होल्ड कर दिया था और बाद में इसे कैंसिल कर दिया। मामला जब कोर्ट पहुंचा तो मस्क पुराने ऑफर पर ही डील करने के लिए तैयार हो गए और अब डील हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *