Advertisement

मारुति-टाटा के बाद हुंडई भी अपनी कारों की कीमतें बढ़ाएगी, इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण कंपनी ने लिया फैसला

Share
Advertisement

मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के बाद हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भी अपनी श्रृंखला के सभी वाहनों की कीमतें बढ़ा दी हैं। दोनों ऑटोमेकर ने महंगाई, कमोडिटी कीमतों में लगातार बढ़ोतरी और इनपुट खर्चों में बढ़ोतरी के कारण यह निर्णय लिया है।

Advertisement

1 जनवरी 2024 से बढ़ी हुई कीमतें लागू होंगी। कम्पनी ने कीमतों में बढ़ोतरी की दर को नहीं बताया है, लेकिन कार के मॉडल के अनुसार कीमतें बढ़ाई जाएंगी।

बढ़ी हुई इनपुट लागत के कारण लागत बढ़ी

HMIL के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) तरुण गर्ग ने कहा, “कंपनी हमेशा मेकिंग कॉस्ट को जहां तक संभव हो खुद वहन करने की कोशिश करती है, ताकि कस्टमर्स पर बोझ न पड़े।” हालाँकि, बढ़ते इनपुट खर्चों के कारण अब मूल्य बढ़ाना आवश्यक हो गया है।”

ग्रैंड i10 निओस से लेकर इलेक्ट्रिक SUV IONQ5 तक, कंपनी की रेंज है। इनकी कीमत 5.84 लाख से 45.95 लाख तक है।

पिछले महीने 65,801 वाहन बेचे गए

नवंबर में हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 3% प्रति वर्ष बढ़ी। पिछले महीने में उसने कुल 65,801 गाड़ी बेचीं। नवंबर 2022 में 64,003 यूनिट्स का आंकड़ा था। SUV सेगमेंट में कंपनी की कुल सेल्स का 60% था।

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार ने नया ऑलटाइम हाई बनाया, सेंसेक्स 69,888 के स्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 21,006 के स्तर पर पहुंचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *