बिहार पुलिस में कॉन्सटेबल के 21 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन
यदि आप 12वीं पास है और सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहें हैं, तो आपके पास अपना सपना साकार करने का गोल्डन चांस है। बता दें कि बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ने कॉन्सटेबल के 21 हजार से ज्यादा पद पर भर्ती के लिए एप्लीकेशन लिंक ओपन कर दिया है। आवेदन आज से शुरु हो चुके हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in. के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। ये भर्ती विज्ञापन संख्या 01/2023 के अंतर्गत निकली है। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन होगा और किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से बिहार पुलिस में कुल 21391 कॉन्सटेबल के पद पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती से संबधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर दिया गया नोटिस चेक कर सकते हें। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2023 है। योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हें।
आवेदन के लिए योग्यता
बिहार पुलिस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। और साथ ही बिहार स्टेट गवर्नमेंट मदरसा बोर्ड द्वारा जारी मौलवी सर्टिफिकेट रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के योग्य हें।
आवेदन के लिए आयु सीमा
बात करें आयु सीमा की तो बिहार पुलिस भर्ती में उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तय की गई हे। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा सेलेक्शन
बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्सटेबल के इन पद पर उम्मीदवारों का चयन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा। चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट लिया जाएगा। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 30 अंक लाने जरुरी होंगे। फाइनल सेलेक्शन पीईटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ये भी पढ़े: पाना चाहते हैं 2 लाख से ज्यादा सैलेरी, तो जल्दी से भर दें ये फार्म