Budget Session : PM मोदी बोले – सरकार ने गरीबों को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया

Share

Budget Session : पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि “मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आभार व्यक्त करने का अवसर दिया है। मैं आज जनता जनार्दन का भी आदर के साथ आभार व्यक्त करना चाहता हूं।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के संबोधन पर कहा कि हम 2025 में हैं। एक प्रकार से 21वीं सदी का 25% हिस्सा बीत चुका है। 20वीं सदी में आजादी के बाद और 21वीं सदी के प्रथम 25 सालों में क्या हुआ, ये तो आने वाला समय ही तय करेगा, लेकिन अगर हम राष्ट्रपति जी के संबोधन का बारीकी से अध्ययन करें तो साफ नजर आता है कि उन्होंने देश के सामने आने वाले 25 सालों और विकसित भारत के लिए लोगों में विश्वास पैदा करने की बात कही है।

‘एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे, जिन्होंने…’

पीएम मोदी ने कहा कि उनका संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है, नया विश्वास पैदा करने वाला है और आम लोगों को प्रेरित करने वाला है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे, जिन्होंने एक समस्या को पहचाना था और कहा कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो नीचे तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं।

आगे उन्होंने कहा कि 15 पैसे किसे मिलते थे ये हर कोई समझ सकता है। हमने समाधान खोजने की कोशिश की और हमारा मॉडल है ‘बचत भी विकास भी’ जनता का पैसा जनता के लिए…

यह भी पढ़ें : नितेश राणे ने फिर दिया विवादित बयान, कहा- अगर लव जिहाद किया तो तुम्हारे दरवाजे पर…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *