‘लीडर ऑफ अपोजिशन जिम्मेदारी से अपनी बात कहें…’, राहुल गांधी पर किरेन रिजिजू भड़के

Budget session of parliament : आज संसद में बजट सत्र चल रहा है। राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा हो रही है। ऐसे में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बोले। किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा कि कुछ जिम्मेदारी से अपनी बात कहनी चाहिए। विपक्ष के नेता को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।
राहुल गांधी के दिए भाषण पर किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई और कहा कि लीडर ऑफ अपोजिशन को कुछ जिम्मेदारी से अपनी बात कहनी चाहिए। विपक्ष के नेता को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। यह गंभीर विषय पर चर्चा चल रही है। राहुल गांधी के पास अगर इसके बारे में कोई ठोस जानकारी है, तो उसे सामने रखें।
भारतीय विदेश मंत्री के अमेरिकी दौरे पर राहुल गांधी ने कहा, हम प्रोडक्शन में बहुत पीछे हैं, इसी का परिणाम है कि हम अपने प्रधानमंत्री को बुलाने का न्योता लाने अमेरिका नहीं भेजते. अमेरिका के राष्ट्रपति यहां हमारे प्रधानमंत्री को बुलाने खुद आते हैं।
यह भी पढ़ें : आरजेडी सांसद से रंगदारी मांगने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, रिमांड पर ले सकती है पटना पुलिस
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप